घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के जाने-माने ईंट भट्ठा व्यवसायी अमित गुप्ता (30 ) को शुक्रवार की रात करीब 7:30 बजे बड़काडीह ईंट भट्ठा के समीप किसी ने गोली मार दी. उनके बांह में गोली लगी है. स्थिति गंभीर है. भट्ठा के कर्मचारी उन्हें इलाज के लिए रांची ले गये हैं. घटना से घाघरा में दहशत का माहौल है. चार माह पहले भी अमित पर उसी के भट्ठा के समीप अपराधियों ने गोली चलायी थी, लेकिन उस समय गोली उनकी कार के सीट में लगी थी. शुक्रवार को दूसरी बार अपराधियों ने उन पर हमला किया है.
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेंद्र रजक पुलिस बल के साथ छापामारी शुरू की. ज्ञात हो कि दो साल पहले बड़काडीह के समीप भाकपा माओवादियों ने अमित के पिता अनूप गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी. शुरू से ही व्यवसायी का परिवार अपराधियों व नक्सलियों के निशाने पर रहा है. थाना प्रभारी श्री रजक ने कहा कि किस अपराधी संगठन ने गोली मारी है, इसका पता नहीं चला है. पुलिस छापामारी कर रही है.