गुमला : बेटियों की शादी की चिंता थी, पिता ने की आत्महत्या

!!प्रतिनिधि, गुमला!! पालकोट थाना क्षेत्र के कंसारी मुहल्ला निवासी 48 वर्षीय जगरनाथ कंसारी ने अपने ही घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी दो जवान बेटियां थी. जिनकी शादी की चिंता जगरनाथ को थी. दो महीना पहले उसके पिता विलासन कंसारी की भी हत्या होने से जगरनाथ सदमे में था. परिजनों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 2:38 PM

!!प्रतिनिधि, गुमला!!

पालकोट थाना क्षेत्र के कंसारी मुहल्ला निवासी 48 वर्षीय जगरनाथ कंसारी ने अपने ही घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी दो जवान बेटियां थी. जिनकी शादी की चिंता जगरनाथ को थी. दो महीना पहले उसके पिता विलासन कंसारी की भी हत्या होने से जगरनाथ सदमे में था. परिजनों ने बताया कि रविवार की अहले सुबह 4.00 से 4.30 बजे के बीच जब परिवार के सभी सदस्य अपने अपने कामों में व्यस्त थे. उसी समय जगरनाथ ने अपने कमरे में गमच्छा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पत्नी बिंदेश्वरी देवी ने कहा कि अब किसके सहारे जीयेंगे. घर में कमाने वाला एकलौता थे मेरे पति. लेकिन वे आत्महत्या कर लिये. बेटियों की शादी भी करानी है. घर का जीविका चलाना है. उन्होंने बताया कि बर्तन बनाकर परिवार का जीविका चलता था. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी जैनेंद्र कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जगरनाथ की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. दो बेटियों की शादी भी करनी थी. इसी चिंता में उसने अपनी जान दे दी.

Next Article

Exit mobile version