ईंट व्यवसायी को गोली मारनेवालों का सुराग नहीं
ईंट व्यवसायी अमित का रांची में चल रहा इलाज घाघरा घाघरा के जाने-माने ईंट व्यवसायी अमित गुप्ता को दो दिन पहले अपराधियों ने बांह में गोली मार दी थी. रांची में इलाज के बाद अमित खतरे से बाहर हैं. लेकिन अभी तक अमित पर हमला करनेवाले अपराधियों का सुराग नहीं मिला है. थाने में अज्ञात […]
ईंट व्यवसायी अमित का रांची में चल रहा इलाज
घाघरा घाघरा के जाने-माने ईंट व्यवसायी अमित गुप्ता को दो दिन पहले अपराधियों ने बांह में गोली मार दी थी. रांची में इलाज के बाद अमित खतरे से बाहर हैं. लेकिन अभी तक अमित पर हमला करनेवाले अपराधियों का सुराग नहीं मिला है. थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा कि किसने व क्यों गोली मारी है. अमित अभी घायल है. इस कारण उसका बयान अभी पूरी तरह लिया नहीं गया है. अमित के बयान से स्पष्ट होगा कि उसके ऊपर किसने व क्यों हमला किया है. यहां बता दें कि अमित पर हुए हमला के विरोध में शनिवार को घाघरा प्रखंड पांच घंटे बंद था और सड़क जाम थी. जैसी सूचना मिल रही है कि शनिवार को अमित व उसके बड़े भाई की कोर्ट में गवाही थी. गवाही से रोकने के लिए ही अमित पर हमला कराया गया है.