पानी के लिए महिलाएं सड़क पर उतरीं, बिजली के लिए एसडीओ कार्यालय घेरा
प्रतिनिधि, गुमलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गर्म, […]

प्रतिनिधि, गुमला
गुमला शहर में पानी व बिजली संकट गहरा गया है. 15 दिनों से कई मुहल्ले में पानी आपूर्ति ठप है. बिजली व्यवस्था एक महीने से चरमरायी हुई है. पानी नहीं मिलने से शहर के कुम्हारटोली बस्ती की आक्रोशित महिलाएं सोमवार को सड़क पर उतर आयीं. गुमला व लोहरदगा मार्ग को आधा घंटा जाम रखा. 100 से अधिक गाडि़यां जाम में फंस गयी.
गुमला : बेटियों की शादी की चिंता थी, पिता ने की आत्महत्या
पुलिस द्वारा आंशिक बल प्रयोग कर सड़क पर लगा जाम हटाया गया. भाजपा महिला एसटी मोरचा की प्रदेश सदस्य शंकुतला उरांव ने कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर पानी व बिजली की समस्या सुचारू नहीं होती है, तो जिला प्रशासन के खिलाफ सीएम से शिकायत करेंगे.
वहीं गुमला शहर के वार्ड नंबर सात में बीते 20 दिनों से बिजली नहीं है. लोग इस गरमी में बिना बिजली के परेशान हैं. इससे गुस्साये मुहल्लेवासी सोमवार को बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय पहुंचे और घेराव किया. समस्या दूर होने का आश्वासन मिलने के बाद लोग हटे.
गुमला : रेहलदाग जंगल से फिर मिला हथियारों का जखीरा, छापेमारी अभियान जारी