गुमला : पुलिस लाइन के सामने युवक की हत्या, शव को पेड़ में टांगा
गुमला : चंदाली पुलिस लाइन के सामने अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की देर रात को जोराडाड़ गांव निवासी अनिल तिर्की (22 वर्ष) की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गला दबाकर अनिल तिर्की को मारा गया है. हत्या करने के बाद शव को पुलिस लाइन के सामने कृषि फार्म के बगीचे में टांग […]
गुमला : चंदाली पुलिस लाइन के सामने अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की देर रात को जोराडाड़ गांव निवासी अनिल तिर्की (22 वर्ष) की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गला दबाकर अनिल तिर्की को मारा गया है. हत्या करने के बाद शव को पुलिस लाइन के सामने कृषि फार्म के बगीचे में टांग दिया. अनिल तीन दिन पहले रांची से गुमला आये थे और एक सौ रुपये अपनी मां से लेकर मेहमानी करने निकला था. मंगलवार की सुबह को मोर्निग वाक में निकले लोगों ने पेड़ पर टंगे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर गुमला थाना के एएसआई मोहम्मद महताब व अरविंद राम पुलिस बल के साथ पहुंचे और पेड़ से शव को उतारा. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी. शुरू में शव की पहचान नहीं हो रही थी. पुलिस ने घटगांव पंचायत के मुखिया महादेव उरांव से संपर्क किया. मुखिया अपने साथ अनिल के पिता कुचवा तिर्की को लेकर आये और शव की पहचान किये.