नक्सली दस्ते से भागी सरिता सीखेगी सिलाई-कढ़ाई
रेप पीड़ित अन्य तीन लड़कियों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कहा : मुआवजा देंगे, लेकिन आप पहले पढ़ने व हुनर सीखने की शपथ लें गुमला : सरेंडर किये हार्डकोर नक्सली नकुल यादव व मदन यादव के दस्ते से भाग कर घर पहुंची सरिता कुमारी सिलाई कढ़ाई का गुर सीखेगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद […]
रेप पीड़ित अन्य तीन लड़कियों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू
कहा : मुआवजा देंगे, लेकिन आप पहले पढ़ने व हुनर सीखने की शपथ लें
गुमला : सरेंडर किये हार्डकोर नक्सली नकुल यादव व मदन यादव के दस्ते से भाग कर घर पहुंची सरिता कुमारी सिलाई कढ़ाई का गुर सीखेगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सरिता को सिलाई मशीन भी मिलेगी, ताकि वह अपने बच्चे व परिवार की परवरिश कर सके. सरिता की गरीबी को दूर करने के लिए प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनी रंजन कुमार सिन्हा मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में सरिता से सीधे मुखाबित हुए. सरिता की दर्दभरी कहानी सुनने के बाद जिला जज ने सरिता से पूछा कि तुम कहां रहना चाहती हो. इसपर सरिता ने कहा कि मैं गांव में रहूंगी. गांव में क्यों रहना चाहती हो के सवाल पर कहा कि मैं अनपढ़ गरीब हूं. मेरे मां-बाप बूढ़े हैं. घर में छह छोटे भाई-बहन है.
ऊपर से मेरा डेढ़ माह का बेटा है. गांव में रहूंगी, तो परिवार के सदस्यों की देखभाल करूंगी. सरिता की बात सुनने के बाद जिला जज ने कहा कि तुम पहले कुछ सीखो, तभी परिवार का ठीक ढंग से देखभाल कर सकती हो. नारी निकेतन में सिलाई-कढ़ाई सीखो. तुम्हें सिलाई मशीन देंगे, ताकि तुम अपने परिवार की जीविका चला सको.
जिला जज ने कहा कि तुम्हारे साथ जो घटना घटी है, उसके लिए 19 अप्रैल को डीसी, एसपी व अन्य अधिकारियों से बैठक करके विचार करेंगे. इसके बाद मुआवजा की राशि दी जायेगी. हुनर से परिवार की जीविका चलाने की बात सुनने के बाद सरिता ने कहा : मैं सिलाई-कढ़ाई सिखूंगी. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ब्रजकिशोर पांडेय, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह, सदस्य संजय कुमार भगत, कृपा खेस व नारी निकेतन के मोदी सहित कई न्यायिक पदाधिकारी थे.