गुमला : दोस्त ने दोस्त की बहन से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

प्रतिनिधि, गुमला दोस्त ने दोस्त को धोखा दिया और उसकी नाबालिक बहन को हवश का शिकार बनाया. मामला गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड का है. आरोपी गोवर्धन साहू पहले अपने ही दोस्त के घर में खाना खाया और देर रात को दोस्त की बहन से दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 6:07 PM

प्रतिनिधि, गुमला

दोस्त ने दोस्त को धोखा दिया और उसकी नाबालिक बहन को हवश का शिकार बनाया. मामला गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड का है. आरोपी गोवर्धन साहू पहले अपने ही दोस्त के घर में खाना खाया और देर रात को दोस्त की बहन से दुष्कर्म किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पीड़िता के भाई ने बताया कि वह अपने दो छोटी बहनों के साथ घाघरा में किराये के मकान पर रहकर पढ़ाई कर रहा है. मंगलवार की शाम को उसका दोस्त गोवर्धन साहू घर पर आया. उसने खाना खाने की इच्छा प्रकट किया. छोटी बहन को बोलकर उसने खाना बनवाया और सभी लोग मिलकर साथ में खाये.

रात होने पर गोवर्धन ने कहा कि अब सुबह को घर जायेंगे. यह कहकर वह अपने ही दोस्त के घर में सो गया. गोवर्धन अपने दोस्त के साथ आंगन में सोया. जबकि पीड़िता व उसकी छोटी बहन कमरे में सोये हुए थे. रात को करीब तीन बजे गोवर्धन चुपके से उठा और अपनी दोस्त की बहन के कमरे में घुस गया. उसके बाद उसे डरा धमकाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.

लड़की जब चिल्लायी तो उसका भाई जाग गया. वह अंदर गया तो उसने गोवर्धन को अपनी बहन के साथ दुष्कर्म करते पकड़ लिया. उसने गोवर्धन को कमरे के अंदर बंद कर दिया और घर मालकिन को बुलाकर घटना की जानकारी दी. बुधवार की सुबह को गांव में ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें दुष्कर्म की शिकार पीड़िता को दो हजार रुपये हर्जाना देने की बात कही गयी.

लेकिन पीड़िता का भाई पैसा लेने को तैयार नहीं हुआ और पुलिस को शिकायत की. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर ली. गुमला के एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने बताया कि नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है. लड़की ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version