पेट्रोल व डीजल का भंडारण रखें

पेट्रोल पंप व वाहन मालिकों के साथ बैठक में डीडीसी ने कहा गुमला : गुमला डीडीसी अंजनी कुमार ने मंगलवार को जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने पंप मालिकों से कहा कि लोस चुनाव को देखते हुए पंप में प्रचुर मात्र में पेट्रोल व डीजल का भंडारण रखें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 4:37 AM

पेट्रोल पंप व वाहन मालिकों के साथ बैठक में डीडीसी ने कहा

गुमला : गुमला डीडीसी अंजनी कुमार ने मंगलवार को जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने पंप मालिकों से कहा कि लोस चुनाव को देखते हुए पंप में प्रचुर मात्र में पेट्रोल व डीजल का भंडारण रखें. ताकि चुनाव के दौरान वाहन संबंधी किसी किस्म की परेशानी न हो.

आगामी माह आठ, नौ व 10 अप्रैल को 24 घंटा पेट्रोल पंप खुला रखना है. इन तीन दिनों में पेट्रोल व डीजल की ज्यादा ही जरूरत पड़ेगी. डीडीसी की बात सुनने के बाद पंप मालिकों ने कहा कि पंप तो खुला रहेगा, लेकिन सुरक्षा जरूरी है. इस पर डीडीसी ने कहा कि इस समस्या से निबटने के लिए तीन दिनों तक सभी पंपों पर 24 घंटा पुलिस फोर्स तैनात किया जायेगा. आप लोगों को संचालन में कोई परेशानी नहीं होगी. बैठक के दौरान बताया गया कि भरनो प्रखंड के भगत पेट्रोल पंप का एक लाख 96 हजार 600 रुपये और निरझर झरना पालकोट पेट्रोल पंप का 25 हजार रुपये पूर्व के चुनाव का बकाया है.

यदि अग्रिम राशि मिलता है, तो पंप में पेट्रोल व डीजल का भंडारण रखने में कोई परेशानी नहीं होगी. इस पर डीडीसी ने कहा कि इस समस्या का भी समाधान कर दिया जायेगा. इस अवसर पर विनय कुमार लाल, पवन कुमार गुप्ता, बड़ाइक जयकिशोर सिंह, विजय कुमार साहू, बीके सिंह, विमल कंडुलना, उदय कुमार, शिव सोनी, विवेक लाल सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version