अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें

कड़ी धूप में एसपी व डीएसपी वाहन जांच करने सड़क पर निकले. 50 पुलिसकर्मी उनके साथ थे. बिना हेलमेट व लाइसेंस के वाहन चलानेवालों को पकड़ा. जिले में 150 से अधिक वाहन जब्त किये, जिन्हें जुर्माना लेने के बाद छोड़ा. गुमला : गुमला शहर में कड़ी धूप में एसपी चंदन झा व डीएसपी इंद्रमणि चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 7:41 AM
कड़ी धूप में एसपी व डीएसपी वाहन जांच करने सड़क पर निकले. 50 पुलिसकर्मी उनके साथ थे. बिना हेलमेट व लाइसेंस के वाहन चलानेवालों को पकड़ा. जिले में 150 से अधिक वाहन जब्त किये, जिन्हें जुर्माना लेने के बाद छोड़ा.
गुमला : गुमला शहर में कड़ी धूप में एसपी चंदन झा व डीएसपी इंद्रमणि चौधरी वाहन जांच करने सड़क पर उतर आये. साथ में 50 पुलिसकर्मी भी थे. जशपुर रोड, पटेल चौक, मेन रोड, टावर चौक व पालकोट रोड में बिना हेलमेट व लाइसेंस के वाहन चलानेवालों को पकड़ा. शहरी क्षेत्र के अलावा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच हुई है. इस क्रम में जिले में 150 से अधिक बाइक को जब्त किया गया. जुर्माना देने के बाद बाइक को छोड़ा गया.
जांच के क्रम में एसपी ने वाहन चालकों को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर चलें. सड़क हादसे में ज्यादातर वैसे लोगों की मौत हुई, जिन्होंने वाहन चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनी थी. उन्होंने जशपुर रोड में मुख्य सड़क के किनारे ढेला व सब्जी की दुकान लगाने वालों को समझाया. एसपी ने कहा कि आप लोग सड़क से दूरी बना कर दुकान लगायें. अगर आप सड़क का अतिक्रमण करेंगे और कोई हादसा होता है, तो इससे आप भी प्रभावित होंगे. जांच के क्रम में एसआइ महताब खान, रफीउद्दीन, हवलदार प्रकाश, राजेश, संजीत, मनीष, अमित किड़ो व अमित सिंह के अलावा 25 पुरुष कांस्टेबल व 15 महिला कांस्टेबल 10 हवलदार शामिल थे.
सर, इस बार छोड़ दीजिये: डीएसपी जब टावर चौक के समीप वाहन जांच कर रहे थे, उस समय कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान से बाहर सामान रख कर सड़क का अतिक्रमण किया गया था.
डीएसपी ने गाड़ी मंगा कर सभी सामान लोड करवाने लगे, दुकानदारों ने कहा कि सर, इसबार छोड़ दीजिये. डीएसपी की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. चेंबर के सचिव हिमांशु केसरी व सदस्य मोहम्मद सब्बू भी पहुंचे. चेंबर के लोगों ने डीएसपी से अनुरोध किया कि इसबार दुकानदारों को छोड़ दिया जाये. कल से कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर सामान नहीं लगायेंगे. चेंबर के आग्रह पर डीएसपी ने दुकानदारों को छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version