गुमला : बाजार से लौट रहे किसान की गला रेतकर हत्या
गुमला :गुमला सदर थाना के चुगलू गांव निवासी कृषक 55 वर्षीय चतुर उरांव की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. चतुर उरांव का शव उनके घर से तीन किमी दूर स्थित मुरुमसोकरा बस्ती के समीप फेंका हुआ मिला है. वे बाजार से घर लौट रहे थे, तभी हत्या हुई है. घटना गुरुवार की देर रात […]
गुमला :गुमला सदर थाना के चुगलू गांव निवासी कृषक 55 वर्षीय चतुर उरांव की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. चतुर उरांव का शव उनके घर से तीन किमी दूर स्थित मुरुमसोकरा बस्ती के समीप फेंका हुआ मिला है. वे बाजार से घर लौट रहे थे, तभी हत्या हुई है. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जा रही है. चतुर के गला को किसी तेज धारधार हथियार से काटा गया है.
शव के समीप उसका साइकिल व बाजार से खरीदा गया सामान फेंका हुआ था. परिवार के लोगों ने बताया कि गुरुवार को चतुर घर से किसी काम के लिए निकला था. इसके बाद रात को घर नहीं लौटा. सुबह को उसका शव मिला. घटना की सूचना पर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी गांव पहुंचे. पूछताछ के बाद शव को बरामद की. डीएसपी ने कहा कि पूछताछ की जा रही है. हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.