गुमला : PLFI का फरमान, ठेकेदार व बिचौलिया अपना कफन तैयार कर लें

गुमला :प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने फरमान जारी कर ठेकेदार व बिचौलिया को अपना कफ़न तैयार रखने की धमकी दिया है. राज्य में बंदूक की नोक पर व्यवसाय नहीं करने देने की बात कही है. नक्सलियों ने यह फरमान घाघरा प्रखंड में दर्जन भर स्थानों पर पोस्टर साटकर दी है. उग्रवादियों ने पुलिस को चुनौती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 9:20 AM

गुमला :प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने फरमान जारी कर ठेकेदार व बिचौलिया को अपना कफ़न तैयार रखने की धमकी दिया है. राज्य में बंदूक की नोक पर व्यवसाय नहीं करने देने की बात कही है. नक्सलियों ने यह फरमान घाघरा प्रखंड में दर्जन भर स्थानों पर पोस्टर साटकर दी है. उग्रवादियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए थाना से चंद फासलों पर स्थित बीडीओ कार्यालय के समीप में पोस्टर साटा है. घाघरा के चांदनी चौक, कॉलेज मोड़, जग बगीचा सहित कई जगहों से पुलिस ने पोस्टर बरामद की है. उग्रवादियों ने पोस्टर साटकर भ्र्ष्टाचारी, मानव तस्कर व बलात्कारियों को भी सुधरने की चेतावनी दिया है. इधर, पुलिस ने पोस्टर साटे जाने के पीछे शरारती तत्वों का हाथ बताया है.

Next Article

Exit mobile version