गुमला : घुमक्कड़ महिलाएं निकली चोरनी, तीन गिरफ्तार, आभूषण बरामद
गुमला : गुमला शहर से पुलिस ने तीन घुमक्कड़ महिला चोरों को पकड़ी है. एक महिला गर्भवती है. इन लोगों के पास से भारी मात्रा में आभूषण भी बरामद हुआ है. नकद राशि भी है. तीनों को गुमला थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार को करीब 11 […]

गुमला : गुमला शहर से पुलिस ने तीन घुमक्कड़ महिला चोरों को पकड़ी है. एक महिला गर्भवती है. इन लोगों के पास से भारी मात्रा में आभूषण भी बरामद हुआ है. नकद राशि भी है. तीनों को गुमला थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार को करीब 11 बजे जवाहर नगर स्थित एक घर में महिलाएं घुसी थी. तभी लोगों ने पकड़ा. महिलाओं ने चोरों को जमकर पीटा फिर पुलिस को सौंप दिया.