समय की मांग है, क्षत्रिय समाज एकजुट हो

गुमला : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ गुमला जिला कमेटी द्वारा रविवार को डीएसपी रोड स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति भवन परिसर में वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत, स्पीकर दिनेश उरांव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमान विक्रमादित्य सिंह जुदेव, राष्ट्रीय महिला मोरचा की अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 8:42 AM
गुमला : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ गुमला जिला कमेटी द्वारा रविवार को डीएसपी रोड स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति भवन परिसर में वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत, स्पीकर दिनेश उरांव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमान विक्रमादित्य सिंह जुदेव, राष्ट्रीय महिला मोरचा की अध्यक्ष रानी जया सिंह जुदेव, विधायक शिवशंकर उरांव ने संयुक्त रूप से कुंवर सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि क्षत्रिय समाज बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी व आदर्श को अपनाये. चूंकि उन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. हम सभी उन्हीं के वंशज हैं. झारखंड में हमारे समाज में बिखराव हुआ है. साथ ही बहुत सारी कुरीतियां व्याप्त है. इसे हम सभी को मिल कर दूर करना होगा.
एकजुटता से ही विजय मिलती है. मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि हम सभी क्षत्रिय समाज अपने हक व अधिकार के लिए एकजुटता के साथ संघर्ष कर लेंगे. राष्ट्रीय महिला मोरचा की अध्यक्ष रानी जया सिंह जुदेव ने कहा कि परिवार व समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. महिलाएं शिक्षित होंगी, तभी समाज व परिवार शिक्षित होगा.
उन्होंने क्षत्रिय समाज की महिलाओं से अपील की कि वे अपने बच्चियों की शिक्षा पूर्ण होने तक विवाह नहीं करें. शिक्षा के बिना मनुष्य का विकास संभव नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिला कमेटी के प्रयास से आज के कार्यक्रम में भीड़ देख कर लगता है कि समाज एकजुट हो रहा है. एकजुटता से ही समाज का विकास होता है.
उन्होंने युवाओं से नशापान से दूर होकर अपनी सभ्यता व संस्कृति को बचाने व संरक्षित करने की अपील की. इससे पूर्व क्षत्रिय महासंघ के तत्वावधान में कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर पारंपरिक हथियारों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा डीएसपी रोड से शुरू होकर पालकोट रोड, मेन रोड होते हुए देवी मंदिर स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर स्थापीत प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं जशपुर रोड होते हुए पुन: डीएसपी रोड पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभी आगंतुक अतिथियों को जिला कमेटी ने क्षत्रिय समाज का स्मृति चिह्न तलवार भेंट कर सम्मानित किया. स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष सूर्यदेव सिंह ने किया. मंच संचालन देवकुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन विपिन सिंह ने किया. मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष मिशिर कुजूर, अवधेश प्रताप शाहदेव, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, जिप उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह, सुरेश सिंह, सिकंदर सिंह, संतोष सिंह, विपिन सिंह, जगनारायण सिंह, धनपति सिंह, शांतनु सिंह, विकास सिंह, धर्मदयाल सिंह, देवकुमार सिंह, नवीन सिंह, संजय सिंह, मुन्ना सिंह, ओम शंकर सिंह, रविशंकर सिंह, अजय सिंह राणा, प्रकाश सिंह, निपेंद्र सिंह, डीएन सिंह, विजय बहादूर सिंह, श्याम सुंदर साहू, रवींद्र सिंह, सकलदीप सिंह, बड़ाइक जयकिशोर सिंह, रमेश सिंह, अंजनी सिंह, अमर सिंह, गोपाल सिंह, विश्वनाथ सिंह, नंदकिशोर सिंह, रीता देवी, सीता देवी, वीणा देवी, गीता देवी, सरिता देवी, उर्मिला देवी, ललिता देवी, अंजली देवी सहित सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समुदाय के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version