पदाधिकारियों ने गलती स्वीकारी

गुमला : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नगर भवन गुमला में आहूत जिला स्तरीय इवीएम प्रशिक्षण से अपमानित किये जाने की बात को लेकर जिले के पारा शिक्षकों ने समाहरणालय पहुंच कर मुख्य गेट को जाम कर दिया. अपमानित पारा शिक्षकों ने लगभग एक घंटे तक रूक-रूक कर जिला प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2014 6:23 AM

गुमला : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नगर भवन गुमला में आहूत जिला स्तरीय इवीएम प्रशिक्षण से अपमानित किये जाने की बात को लेकर जिले के पारा शिक्षकों ने समाहरणालय पहुंच कर मुख्य गेट को जाम कर दिया. अपमानित पारा शिक्षकों ने लगभग एक घंटे तक रूक-रूक कर जिला प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर अपनी भावनाओं से अवगत कराया. ज्ञापन में पारा शिक्षकों ने कहा है कि गुमला जिला के सभी पारा शिक्षकों को लोक सभा चुनाव हेतु प्रशिक्षण कार्य हेतु नगर भवन गुमला में आमंत्रित किया गया था.

सभी शिक्षक समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण सभागार में बैठे थे. इस दौरान जिला प्रशासन व प्रशिक्षकों के द्वारा सभी पारा शिक्षकों को हाथ खड़ा करा कर प्रशिक्षण हॉल से बाहर निकाल दिया गया. जिससे पारा शिक्षक खुद को अपमानित महसूस करने लगे. पारा शिक्षकों ने उपायुक्त से चुनाव कार्य से मुक्त रखने व अपमानित करने वाले संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

पारा शिक्षकों का हंगामा देख कर डीडीसी अंजनी कुमार, डीपीओ अरुण कुमार, बीसीओ विनोद शंकर मिश्र, डीएसइ सच्चिदानंद तिग्गा, एलआरडीसी अनूप किशोर शरण व जिला भू-अजर्न पदाधिकारी मिथिलेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से पारा शिक्षकों को समझाते हुए गलती स्वीकार की. पदाधिकारियों द्वारा गलती स्वीकार करने पर पुन: पारा शिक्षकों ने प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता निभायी. इस मौके पर पारा शिक्षक संघ गुमला के अध्यक्ष अर्जुन साय, सचिव नीलांबर साहू, बिंदेश्वर यादव, धनेश्वर कुमार, धनेश्वर यादव, रामदेव मुंडा, रामदेव गोप, मो क्यामुददीन, सुनील भारती, सतीश, अर्जुन मल्लाह सहित सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version