भंडारे के साथ अखंड हरिकीर्तन का समापन

कोलेबिरा : भंवर पहाड़ ग्राम स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर परिसर में विश्व शांति के लिए 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन भंडारा के साथ संपन्न हो गया. अखंड हरिकीर्तन के पूर्व 24 अप्रैल को कोलेबिरा डैम परिसर से जगन्नाथ स्वामी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गयी थी. 25 अप्रैल की रात में मंदिर परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 8:18 AM
कोलेबिरा : भंवर पहाड़ ग्राम स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर परिसर में विश्व शांति के लिए 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन भंडारा के साथ संपन्न हो गया. अखंड हरिकीर्तन के पूर्व 24 अप्रैल को कोलेबिरा डैम परिसर से जगन्नाथ स्वामी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गयी थी. 25 अप्रैल की रात में मंदिर परिसर में प्रवचन का आयोजन किया गया.
प्रवचन में रामरेखाधाम के पुजारी उमाकांत जी महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए सजग रह कर आगे आयें. धर्म जागरण से गांव में सुख-शांति आती है. उन्होंने कहा कि आज कुछ लोगों के प्रलोभन में आकर समाज के लोग भटक रहे है. किसी के बहकावें में नहीं आये.
अखंड हरिकीर्तन में मुख्य यजमान के रूप में अमरनाथ सिंह एवं दिनेश सिंह तथा आचार्य के रूप में शिवपति मिश्रा शामिल हुए. अखंड हरिकीर्तन में फुलवाटांगर, देवबहार, टूटीकेल ,रामजड़ी व कोलेबिरा सरंगापानी आदि जगह की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलेश्वर सिंह, जलेश्वर बिल्हौर, खिरोधर, जयराम सिंह, बालूराम सिंह, कृष्णा दास, जितेन साहू, अभिमन्यु सिंह, गोपाल, चूड़ामणि सिंह, अर्जुन सिंह व राम सिंह के अलावा अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version