17 मामलों का निष्पादन, 3.61 लाख का सेटेलमेंट
गुमला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के तत्वावधान में शनिवार को गुमला व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत लगायी गयी. चार बेंचों में 17 मामलों का निष्पादन और 3.61 लाख रुपये का सेटेलमेंट किया गया. इससे पहले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएलए के जिलाध्यक्ष अवनी रंजन कुमार सिन्हा ने मासिक लोक […]
गुमला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के तत्वावधान में शनिवार को गुमला व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत लगायी गयी. चार बेंचों में 17 मामलों का निष्पादन और 3.61 लाख रुपये का सेटेलमेंट किया गया. इससे पहले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएलए के जिलाध्यक्ष अवनी रंजन कुमार सिन्हा ने मासिक लोक अदालत का उदघाटन किया.
वहीं डीएलएलए के सचिव ब्रजकिशोर पांडेय ने कहा कि हर माह लगने वाली मासिक लोक अदालत में ऐसे मामलों का निष्पादन किया जाता है, जो जिसमें दोनों पक्षों के लोग आपसी सुलह-समझौता किये हों. वैवाहिक, बैंक संबंधी, मोटर एक्ट, टेलीफोन, बिजली व पानी सप्लाई आदि मामलों का निष्पादन किया जाता है. मौके पर कुटुंब न्यायालय के जिला प्रधान अखिल कुमार, पीएलए एलके शर्मा, एडीजे टू बीडी तिवारी, सीजेएम मनीष, एसीजेएम कौशिक मिश्र, अधिवक्ता राघव सिंह, बुंदेश्वर गोप, एमएम मिश्र, तुलसी उरांव, नीवन मुंडा, मजहर इमाम व मनीष सहित कई लोग उपस्थित थे.