आवास योजना का आवेदन गायब, शिकायत की

गुमला : सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार विश्वकर्मा व झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के सदस्य मनोज पाल सिंह ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा़ इसमें पीएम आवास योजना का आवेदन गायब करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है इसकी प्रतिलिपि नगर परिषद उपाध्यक्ष मोर्सरत परवीन को भी सौंपा गया है. ज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 1:23 AM
गुमला : सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार विश्वकर्मा व झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के सदस्य मनोज पाल सिंह ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा़ इसमें पीएम आवास योजना का आवेदन गायब करने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है
इसकी प्रतिलिपि नगर परिषद उपाध्यक्ष मोर्सरत परवीन को भी सौंपा गया है. ज्ञापन में कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे महत्वकांक्षी पीएम आवास योजना को लेकर मेरा आवेदन वार्ड नंबर 19 की पार्षद द्वारा नगर परिषद कार्यालय में जमा किया गया था. स्वार्थपूर्ति नहीं होने की आशंका से मेरा आवेदन नगर परिषद कर्मियों द्वारा गायब कर दिया गया है.
जो बेहद गंभीर अपराध है. मेरे आवेदन के अलावा झारखंड आंदोलनकारी मनोज पाल सिंह व व्यवसायी अनिल अग्रवाल का आवेदन भी गायब हो गया है. अत: श्रीमान से अपील है कि दोषी कर्मियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए मेरा आवेदन वापस किया जाये.

Next Article

Exit mobile version