माता-पिता के आंसू को पहचानें : फादर अशोक

गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों का जीवन प्रवेश पर दो दिवसीय सेमिनार शुक्रवार को शुरू हुआ. इसमें विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए माता-पिता का सम्मान करने, स्वयं को पहचानने और समाज के अनुरूप ढलने सहित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गयी. मुख्य वक्ता के रूप में डॉन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 11:50 PM
गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों का जीवन प्रवेश पर दो दिवसीय सेमिनार शुक्रवार को शुरू हुआ. इसमें विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए माता-पिता का सम्मान करने, स्वयं को पहचानने और समाज के अनुरूप ढलने सहित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गयी.
मुख्य वक्ता के रूप में डॉन बॉस्को, रांची बरियातु के फादर अशोक कुजूर उर्फ चेरे मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को एक सफल इनसान बनाने के लिए माता-पिता कई प्रकार के कष्टों का सामना करते हैं. कई माता-पिता स्वयं भूखे रह कर अपने बच्चों का लालन-पालन का पूरा ध्यान रखते हैं. उन्हें अच्छे स्कूल में पढ़ाते हैं, ताकि उनका बच्चा अपने जीवन में एक सफल इनसान बन सके. बच्चों को अपने माता-पिता के आंसू को पहचानने और जीवन में तरक्की करने के लिए माता-पिता के आशीर्वाद की जरूरत है.
आप अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनें. इससे एक बदलाव आयेगा, जो आपको सत्मार्ग की ओर लेकर जायेगा. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य फादर मनोहर खोया, नीलम प्रकाश तिर्की, पूनम टोप्पो, दिव्या गुलाब, अनामिका खलखो, दिव्या किशोरी कुल्लू, श्यामसुंदर ठाकुर, रंथू साहू, बसंत साहू व मनोज कुजूर सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version