मुखिया व ग्रामीणों की पहल पर हुई शादी

सिसई. बोंडो पंचायत के मुखिया एके भगत व ग्रामीणों की पहल पर केतकी पुरानाडीह पिपरवार चतरा निवासी योगेंद्र उरांव व सिसई अरको गांव निवासी गौरी उरांव की शादी शनिवार को थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में हुई. जानकारी के अनुसार, योंगेंद्र व गौरी की एक वर्ष पूर्व मंगनी हुई थी. पिता की बीमारी के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 9:10 AM
सिसई. बोंडो पंचायत के मुखिया एके भगत व ग्रामीणों की पहल पर केतकी पुरानाडीह पिपरवार चतरा निवासी योगेंद्र उरांव व सिसई अरको गांव निवासी गौरी उरांव की शादी शनिवार को थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में हुई. जानकारी के अनुसार, योंगेंद्र व गौरी की एक वर्ष पूर्व मंगनी हुई थी.
पिता की बीमारी के कारण योगेंद्र विवाह करने में असमर्थ हो गया, पर वह गौरी के घर आता रहता था. लड़के की आर्थिक स्थिति की जानकारी मुखिया व ग्रामीणों की हुई, तो शनिवार को दोनों को लेकर सिसई थाना पहुंचे. थानेदार अजय ठाकुर से बातचीत के बाद लड़का-लड़की में शादी के लिए सहमति बनी. इसके बाद थानेदार ने दोनों का विवाह थाना परिसर के शिव मंदिर कराया.

Next Article

Exit mobile version