गिरोह का सुप्रीमो गिरफ्तार
गुमला : गुमला पुलिस ने लंकेश्वर पांडेय गिरोह के सुप्रीमो धर्मराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह सिसई थाना क्षेत्र के दिकदोन गांव का रहनेवाला है. उसके पास से एक पिस्तौल, गोली, दो मोबाइल व दो सिम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है. धर्मराज ने लंकेश्वर पांडेय के नाम पर गुमला व रांची में […]
गुमला : गुमला पुलिस ने लंकेश्वर पांडेय गिरोह के सुप्रीमो धर्मराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह सिसई थाना क्षेत्र के दिकदोन गांव का रहनेवाला है. उसके पास से एक पिस्तौल, गोली, दो मोबाइल व दो सिम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है. धर्मराज ने लंकेश्वर पांडेय के नाम पर गुमला व रांची में आतंक मचा रखा था. कई बड़े व्यापारी व ठेकेदार से फोन कर लेवी की मांग की थी.
गुमला पुलिस ने उसे गुप्त सूचना पर पकड़ा है. इस आशय की जानकारी गुमला एसपी चंदन कुमार झा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि धर्मराज के ऊपर गुमला, बिशुनपुर, सिसई व कोतवाली रांची थाना में कई अापराधिक मामले दर्ज हैं. वह पहले भी जेल जा चुका है. उसने लंकेश्वर पांडेय के नाम से गिरोह बनाया था. गिरोह के चार सदस्यों को रांची पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन लंकेश्वर पांडेय गिरोह का सुप्रीमो धर्मराज फरार था. पुलिस ने उसे गुमला थाना क्षेत्र के खोरा कुसुम मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है.