झारखंड को नंबर वन राज्य बनाना है : देवशरण
सुड़ी धर्मशाला में आजसू पार्टी की बैठक गुमला : गुमला के बस स्टैंड स्थित सुड़ी धर्मशाला में सोमवार को आजसू पार्टी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीपनाथ साहू ने की. मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत उपस्थित थे. श्री भगत ने कहा कि सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन करके झारखंड वासियों की […]
सुड़ी धर्मशाला में आजसू पार्टी की बैठक
गुमला : गुमला के बस स्टैंड स्थित सुड़ी धर्मशाला में सोमवार को आजसू पार्टी की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीपनाथ साहू ने की. मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत उपस्थित थे. श्री भगत ने कहा कि सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन करके झारखंड वासियों की जमीन छीनने का प्रयास किया जा रहा है. झारखंड के एक करोड़ 73 लाख युवा बेरोजगार हैं.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन को हर हाल में वापस लेना होगा. आंदोलनकारी और विस्थापित को हक और अधिकार दिलाने के लिए पार्टी हर संभव कार्य करेगी. झारखंड की इस दशा व दिशा को बदलने के लिए पार्टी द्वारा पूरे झारखंड में परिचर्चा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड को नंबर वन राज्य बनाना है.
आजसू पार्टी द्वारा 10 दिनी परिचर्चा कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसमें कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक व प्रशिक्षित करेंगे. पहले चरण में चैनपुर, घाघरा व गुमला के सभी क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. कहा कि पिछड़ों की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है, परंतु आरक्षण सिर्फ 14 प्रतिशत दिया गया है. झारखंडियों को देश में सस्ता मजदूर, दाई-रेजा के रूप में मिले पहचान को बदलना होगा.
मौके पर गोपीनाथ सिंह, राजेंद्र मेहता, दुर्गा साहू, आनंद गुप्ता, गोलू श्रीवास्तव, बादल राम, शुभम जायसवाल, दिलीप जासयवाल, बोनीफास कुजूर व राजकुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.