कसीरा पंचायत : आंधी-पानी में 35 घरों की छत उखड़ी

गुमला : गुमला प्रखंड की कसीरा पंचायत में मंगलवार की रात को आंधी-पानी से भारी तबाही हुई है. करीब 35 लोगों के घर की छत उजड़ गयी. वे दूसरे के घरों में शरण लिये हुए हैं. छत उजड़ने से बारिश का पानी घर के अंदर घुस गया, इससे घर का सामान बरबाद हो गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 8:00 AM
गुमला : गुमला प्रखंड की कसीरा पंचायत में मंगलवार की रात को आंधी-पानी से भारी तबाही हुई है. करीब 35 लोगों के घर की छत उजड़ गयी. वे दूसरे के घरों में शरण लिये हुए हैं. छत उजड़ने से बारिश का पानी घर के अंदर घुस गया, इससे घर का सामान बरबाद हो गया है.
आंधी-पानी से बिजली के पोल व तार भी टूट गये. इससे पूरी पंचायत की बिजली काट दी गयी है. आंधी-पानी से हुई तबाही का जायजा बुधवार को कसीरा पंचायत की मुखिया सुशीला सोरेंग ने ली. प्रभावितों की सूची तैयारी की है. मुखिया के अनुसार, 35 से अधिक लोगों का घर उजड़ गया है. उन्होंने कहा कि जिनके घर की छत उजड़ गयी है, उन लोगों की सूची प्रशासन को सौंपी जायेगी, ताकि आपदा प्रबंधन के तहत सभी प्रभावितों घर की मरम्मत हो सके.
इन लोगों के घर की छत उजड़ी: कसीरा गांव के अशोक साहू, ललिता देवी, तेतरी देवी, रामनारायण साहू, तेजनारायण साहू, एतवारी देवी, राजू तुरी, लोहरा खड़िया, विनोद मांझी, तेंबा उरांव, राकेश गोप, उड़ा खड़िया, रामी साहू, गणपैत साहू, फुलेश्वरी देवी, हरिहर प्रसाद साहू, एतवा खड़िया, कोयंजारा चटकपुर गांव के बुधवा लोहरा, कोयंजारा गढ़टोली के बिरसा खड़िया, अजीत खड़िया, एतवा खड़िया व एतवारी देवी सहित 35 लोगों के घर की छत उजड़ गयी.

Next Article

Exit mobile version