डांट पड़ी, तो दो सहेलियों ने कर ली आत्महत्या

गुमला : गुमला जिला अंतर्गत पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंगबिरा गोयनधारा गांव में शुक्रवार को दो सहेलियों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों में जनक गोप की बेटी बालमैत (12) कुमारी व फिरू सिंह की बेटी कुदुुलिया (15) है. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती थीं. दोनों अक्सर साथ रहती थी. शुक्रवार दोपहर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 8:30 AM
गुमला : गुमला जिला अंतर्गत पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंगबिरा गोयनधारा गांव में शुक्रवार को दो सहेलियों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों में जनक गोप की बेटी बालमैत (12) कुमारी व फिरू सिंह की बेटी कुदुुलिया (15) है. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती थीं.
दोनों अक्सर साथ रहती थी. शुक्रवार दोपहर एक बजे कुदुलिया के चाचा जयनारायण सिंह ने दोनों से सख्त लहजे में कहा कि पड़ोस में बच्चा बीमार है. तुम लोग पड़ोसी का मजाक नहीं उड़ाना. इसी बात से नाराज दोनों कमरे में गयी और कीटनाशक दवा खा ली. कुदुलिया की मां फूलमनी देवी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची. जहां रात 7.30 बजे इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गयी. एएसआइ ने परिजनों से पूछताछ की. यूडी केस दर्ज किया गया है. मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

Next Article

Exit mobile version