5000 बेरोजगारों ने मांगा रोजगार
नक्सलियों के गढ़ बनालात में प्रशासन ने लगाया रोजगार मेला बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित बनालात गांव में शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से रोजगार मेला सह जनता दरबार लगाया गया. ऋण का वितरण भी किया गया. मेले में झारखंड की 11 कंपनियां पहुंची थी. करीब दो हजार बेरोजगारों को रोजगार […]
नक्सलियों के गढ़ बनालात में प्रशासन ने लगाया रोजगार मेला
बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित बनालात गांव में शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से रोजगार मेला सह जनता दरबार लगाया गया. ऋण का वितरण भी किया गया.
मेले में झारखंड की 11 कंपनियां पहुंची थी. करीब दो हजार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए लगाये गये इस मेले में गुमला, रांची व लोहरदगा जिला के पांच हजार से अधिक युवक-युवती पहुंचे. सभी बेरोजगारों से आवेदन लिया गया है. योग्यता के आधार पर उन्हें विभिन्न कंपनी में रोजगार दिया गया. इससे पहले मुख्य अतिथि केंद्रीयराज्य मंत्री सुदर्शन भगत, पद्मश्री अशोक भगत, उपायुक्त श्रवण साय, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा व लोहरदगा के रमेश उरांव ने कार्यक्रम का उदघाटन किया.
बनालात का विकास हो रहा है : मंत्री
मंत्री सुदर्शन भगत ने प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने युवाओं से इसका लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कंपनी युवाओं का सही तरीके से कौशल विकास करे, जिससे युवा स्वावलंबी बन कर समाज हित में बेहतर कार्य कर सके. क्षेत्र में व्याप्त पानी, बिजली व स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि बनालात क्षेत्र अब विकास के पथ बढ़ रहा है.
अवसर का लाभ उठायें ग्रामीण : अशोक
विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि आज का दिन कई मायने में ऐतिहासिक है. सुदूरवर्ती क्षेत्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. निश्चित रूप से इसका लाभ क्षेत्र के हजारों बेरोजगार नवयुवकों को मिलेगा. अब परिस्थितियां बदल रही है. ग्रामीण विकास चाहते हैं, लेकिन शिक्षा व स्वास्थ्य के बिना यह संभव नहीं. ग्रामीण अवसर का लाभ उठायें और दलालों से मुक्त होकर काम करें. ग्रामीणों से कहा कि आप पलायन मत करो. भागो मत, अवसर का लाभ उठाओ.
नवयुवकों को रोजगार से जोड़ेंगे : उपायुक्त
उपायुक्त श्रवण साय ने रोजगार मेला के उद्देश्य और इससे मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बनालात एक्शन प्लान के तहत लगातार चार कार्यक्रम प्रशासन आपके द्वार आयोजित किया गया है. इसके तहत इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा बेरोजगारों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया है.
आज पहली बार जिला मुख्यालय से अलग सुदूरवर्ती क्षेत्र में रोजगार मेला लगा है, जिसमें 11 कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद हैं, जो सीधे रोजगार से नवयुवकों को जोड़ेंगे. उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में पानी, सड़क व स्वास्थ्य की समस्या है, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस क्षेत्र के 32 गांव में पेयजल के लिए 120 नये चापानल की स्वीकृति दी गयी है. सिंचाई व सड़क की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का डीपीआर तैयार किया गया है.
स्टॉल से विकास योजना की दी जानकारी
बनालात पुलिस पिकेट के बाहर कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम हुआ. कई स्टॉल लगाये गये थे, जहां विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य कैंप लगाया गया, जहां कई लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गयी. मेला मेंं दूर-दूर से लोग पहुंचे. उनमें एक उम्मीद व आशा थी कि उन्हें रोजगार मिलेगा.
मंत्री सुदर्शन भगत की सुरक्षा बढ़ायी गयी
मंत्री सुदर्शन भगत कार्यक्रम स्थल पहुंचे. मंच के चारों तरफ लोगों की भीड़ थी. नक्सल इलाका है, लेकिन मंत्री की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. अंत में मंत्री के प्रतिनिधि ने पुलिस अधिकारियों से बात की. इसके बाद मंच के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती कर मंत्री की सुरक्षा बढ़ायी गयी. जो लोग मंच से सट गये थे, पुलिस ने उन्हें दूर रहने के लिए कहा.
कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश उरांव, उपविकास आयुक्त नागेंद्रकुमार सिन्हा, डीआरडीए डायरेक्टर मुस्तकीम अंसारी, एसडीओ कृष्णा कन्हैया राजहंस, समाज कल्याण अधिकारी अंजना दास, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, डीपीओ अरुण कुमार, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, सिविल सर्जन जेपी सांगा, डीपीआरओ पंचानन उरांव, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, बीडीओ उदय सिन्हा, प्रमुख रामप्रसाद बडाइक, जिप सदस्य सावित्री देवी, विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र उरांव, पीएचइडी के इइ त्रिभुवन बैठा व पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला नियोजनालय पदाधिकारी संदीप किस्पोट्टा ने किया.