मनचले की हुई पिटाई

गुमला : लड़की को छेड़ा तो लड़की के दोस्त ने मनचले युवक की जम कर पिटाई कर दी. युवक जिलानी अंसारी पिटाई से घायल हो गया. उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. पिटाई के समय जिलानी के अन्य तीन दोस्त थे. लेकिन जिलानी की पिटाई देख उसके दोस्त चुपके से खिसक गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 9:35 AM
गुमला : लड़की को छेड़ा तो लड़की के दोस्त ने मनचले युवक की जम कर पिटाई कर दी. युवक जिलानी अंसारी पिटाई से घायल हो गया. उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. पिटाई के समय जिलानी के अन्य तीन दोस्त थे. लेकिन जिलानी की पिटाई देख उसके दोस्त चुपके से खिसक गये. वहीं जिलानी को पीटने वाले युवक नवीन कुजूर को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. नवीन को समाचार लिखे जाने तक थाना में रख कर पूछताछ की जा रही थी. घटना रविवार शाम पांच बजे गुमला शहर के बस पड़ाव में घटी. जानकारी के अनुसार महुआडाड़ निवासी जिलानी अंसारी अपने तीन दोस्तों के साथ बस पड़ाव के पास खड़ा था. तभी नवीन कुजूर अपनी गर्लफ्रेंड को बस पर चढ़ाने के लिए गया था.
तभी जिलानी व उसके दोस्तों ने नवीन की गर्लफ्रेंड को छेड़ दिया. नवीन पहले अपनी गर्लफ्रेंड को बस पर बैठाया. इसके बाद वह जिलानी के पास आकर छेड़छाड़ करने का कारण पूछा. इसी में बात बढ़ी और नवीन ने पूरे भीड़ के समक्ष जिलानी की धुनाई कर दी. लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और घायल जिलानी को अस्पताल में भरती कराया. वहीं नवीन को पकड़ कर थाना ले गयी.
साइकिल के पैडल पर बैठे सांप ने डंसा, गंभीरमें इलाज के बाद इन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अभी इनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि मिखाईल साइकिल से अपने घर जा रहे थे. तभी साइकिल के पैडल के पास पहले से फन फैलाये बैठे जहरीले सांप ने उनके पैडल घुमाते ही पैर में डंस कर भाग गया. जब पैर में चुभन के बाद जलन लगा तो उन्होंने पैर में देखा तो सांप के दो दांत का निशान लगा पाया. पहले उन्होंने गांव में ही झाड़-फूंक कराने का प्रयास किया. लेकिन स्थिति नाजुक देख परिजन उन्हें अस्पताल ले गये.

Next Article

Exit mobile version