डुमरी : आरसी चर्च नवाडीह में मरम्मत शादी का आयोजन हुआ. पुरोहित फादर आइजेक खलखो व फादर इलियस कुल्लू की अगुवाई में धार्मिक अनुष्ठान के साथ 39 जोड़ों का विवाह कराया गया. फादर आइजके ने कहा कि ईश्वर ने धरती पर मनुष्य जाति को पति-पत्नी के रूप में सामाजिक व धार्मिक मान्यता के साथ रहने के लिए भेजा है. इन सभी जोड़ों को प्रभु की आशीष प्रार्थना, सामाजिक धार्मिक मान्यता देकर ख्रीस्त समाज में रहने की स्वीकृति प्रदान की जाती है.
मौके पर फादर व्यतुस किंडो, फादर अनसेलम कुजूर, फादर जेरोम खलखो, फादर जेम्स डुंगडुंग, माता सिस्टर कैटरीना, सिस्टर शोषण, सिस्टर भूषण, सिस्टर फिलिसिता, सिस्टर ललिता व सिस्टर रोमालदा सहित काफी संख्या में ख्रीस्त धर्मावलंबी मौजूद थे.