गुमला : जंगल से मिला चमरा लिंडा के अनुसेवक का शव, शादी के मंडप से उठाकर ले गये थे लोग
गुमला : बिशुनपुर विस के विधायक चमरा लिंडा के अनुसेवक विजय प्रकाश भगत का शव आज जंगल से मिला. विजय प्रकाश की हत्या कर दी गयी है. 15 दिन पहले अपराधी उसे जिलिंगसिरा गांव में उसके विवाह समारोह के दौरान शादी मंडप से उठाकर ले गये थे. बिशुनपुर के मुंदर गांव के जंगल से शव […]
गुमला : बिशुनपुर विस के विधायक चमरा लिंडा के अनुसेवक विजय प्रकाश भगत का शव आज जंगल से मिला. विजय प्रकाश की हत्या कर दी गयी है. 15 दिन पहले अपराधी उसे जिलिंगसिरा गांव में उसके विवाह समारोह के दौरान शादी मंडप से उठाकर ले गये थे. बिशुनपुर के मुंदर गांव के जंगल से शव मिला है. गौरतलब है कि नक्सलियों ने मंडप भी उखाड़ दिया था. परिजनों के अनुसार, नक्सली जब विजय को ले जाने लगे, तो परिजनों ने रोकने का प्रयास किया. इससे नाराज होकर नक्सलियों ने बंदूक के बट से परिजन और कुछ ग्रामीणों को पीटा. विजय की मां नानहो देवी व ग्रामीण सुशील उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
परिजनों ने घटना के तुरंत बाद घाघरा थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने जंगल में विजय की तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल पाया था. बिशुनपुर प्रखंड के मुंदार गांव से पुलिस को खून के धब्बे मिले थे.विजय की पहली पत्नी अजंती कुमारी से कोई संतान नहीं था. पहली पत्नी के कहने पर वह दूसरी शादी सुजाता मिंज से कर रहा था. शुक्रवार को शादी थी, तभी रात को 11-12 की संख्या में हथियारबंद नक्सली आये और विजय को मारते-पीटते ले गये. विजय की मां नानहो देवी ने नक्सलियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन हवाई फायरिंग करते हुए नक्सली निकल गये.