दूल्हे की हत्या करने पहुंचे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, घंटों बंधक बनाकर रखा

एक अपराधी छप्पर फाड़कर भागा प्रतिनिधि, गुमला गुमला थाना क्षेत्र के कोयंजारा बरटोली गांव में मंगलवार की रात सात बजे दूल्हा राजेश महतो की हत्या करने पहुंचे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. घंटों बंधक बनाया. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. चार अपराधी थे. जिसमें एक अपराधी घर का छप्पर फाड़कर भाग निकला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 10:19 PM

एक अपराधी छप्पर फाड़कर भागा

प्रतिनिधि, गुमला

गुमला थाना क्षेत्र के कोयंजारा बरटोली गांव में मंगलवार की रात सात बजे दूल्हा राजेश महतो की हत्या करने पहुंचे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. घंटों बंधक बनाया. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. चार अपराधी थे. जिसमें एक अपराधी घर का छप्पर फाड़कर भाग निकला. ग्रामीणों ने तीन अपराधी रायडीह थाना के डोबडोब गांव के दिनेश ठाकुर, राधामोहन सिंह व कसीरा गांव के कमलेश प्रधान को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस तीनों अपराधियों को रात साढ़े आठ बजे गुमला थाना लेकर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक पुलिस तीनों अपराधियों से थाने में रखकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार कोयंजारा बरटोली गांव के राजेश महतो की शादी दो जून को होने वाली है. रायडीह के डोबडोबी गांव की एक लड़की से उसकी शादी तय हुई है और शादी की पूरी तैयारी भी हो गयी है. डोबडोबी गांव के राजेश ठाकुर भी उस लड़की से प्यार करता है. अपनी प्रेमिका को पाने के लिए वह अपने कुछ साथियों के साथ टेंपो में सवार होकर कोयंजारा गांव पहुंचा. उस समय दूल्हा राजेश महतो घर पर अकेला था.

चारों युवकों ने राजेश को घर के अंदर ही पकड़ लिया और जिस लड़की से शादी तय हुई है, उससे शादी नहीं करने की धमकी दी. नहीं तो जान से मारने की बात कही. मामला बढ़ता जा रहा था. चारों युवक राजेश को मारते, उससे पहले राजेश घर से भाग गया और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया.

इसके बाद ग्रामीणों को एकजुट करने लगा. ग्रामीण एकजुट हुए तो एक अपराधी भाग निकला. घर के अंदर बंद तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटा. तीनों की स्थिति नाजुक है. घटना की सूचना पर डीएसपी इंद्रमणि चौधरी व थानेदार राकेश कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे थे.

गुमला के डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने कहा, राजेश ठाकुर अपराधी प्रवृति का है. पहले भी वह जेल जा चुका है. वह अपने तीन साथियों के साथ दूल्हा राजेश को मारने गया था. तभी ग्रामीणों ने तीन अपराधियों को पकड़कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version