गुमला : व्यवसायी को मारी गोली, गोली पेट से आरपार
प्रतिनिधि, गुमला गुमला से 20 किमी दूर कोटाम बाजार में बुधवार को अपराधियों ने आधा घंटे तक उत्पात मचाया. धार व्यवसायी इश्तियाक अंसारी को गोली मार दी. गोली पेट से आरपार हो गया है. गुमला अस्पताल में इलाज चल रहा है. अपराधी व्यवसायी का पैसा रखा थैला लूटकर ले गये. थैले में करीब 20 से […]
प्रतिनिधि, गुमला
गुमला से 20 किमी दूर कोटाम बाजार में बुधवार को अपराधियों ने आधा घंटे तक उत्पात मचाया. धार व्यवसायी इश्तियाक अंसारी को गोली मार दी. गोली पेट से आरपार हो गया है. गुमला अस्पताल में इलाज चल रहा है. अपराधी व्यवसायी का पैसा रखा थैला लूटकर ले गये. थैले में करीब 20 से 25 हजार रुपये थे. अपराधियों ने कई अन्य व्यवसायियों से भी लूटपाट की है.
अपराधियों के उत्पात के बाद किसान डरे हुए हैं. कुछ लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की मांग को लेकर बाजार भी बंद कराया. बाजार में हो हंगामा हुआ. पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया. हालांकि देर शाम तक कोटाम का माहौल गरम रहा.
बताया जा रहा है कि बाजार में काफी भीड़ भाड़ थी. तभी एक मोटर साइकिल में तीन अपराधी पहुंचे. अपराधी सीधे इश्तियाक के पास गये. पहले पैसा मांगा. जब नहीं दिया तो थैला छीनने के बाद गोली मार दी. इसके बाद अन्य व्यवसायियों से लूटपाट करने के बाद अपराधी भाग गये. यहां बता दें कि जिस स्थान पर घटना घटी है. वहां से कुछ दूरी पर पुलिस पिकेट भी है.
इसके बावजूद अपराधी बेखौफ होकर बाजार में घुसे और व्यवसायी को गोली मार दी. एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि व्यवसायी को गोली लगी है. स्थिति ठीक है. पुलिस कोटाम पहुंच गयी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चल रही है.