प्रोन्नति देने मामले की उच्चस्तरीय जांच हो
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना-प्रदर्शन गुमला : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गुमला के बैनर तले जिले के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को गुमला के कचहरी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षकों ने 31 मई तक की तिथि निर्धारित करते हुए अहर्ताधारी शिक्षकों को […]
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना-प्रदर्शन
गुमला : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गुमला के बैनर तले जिले के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को गुमला के कचहरी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया.
धरना-प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षकों ने 31 मई तक की तिथि निर्धारित करते हुए अहर्ताधारी शिक्षकों को सभी कोटि में प्रोन्नति देने और गुमला डीएसइ द्वारा पूर्व में गलत ढंग से शिक्षकों को दी गयी प्रोन्नति की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में आमरण अनशन करने की चेतावनी दी.
मौके पर संघ के उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की दो सूत्री मांग जायज है. मांगों को पूरा करने के लिए 31 मई 2017 तक की तिथि निर्धारित की गयी है.
यदि मांग पूरी नहीं होती है, तो जून में आमरण अनशन पर बैठेंगे. धरना-प्रदर्शन को सुभाष कुजूर, रामनरेश प्रजापति, प्रताप जायसवाल, राजेश तिवारी, कृष्णचंद साहू, मीरा गुप्ता व पवन केसरी ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन माया सिन्हा ने किया. धरना-प्रदर्शन में राम नारायण, प्राण गोविंद दत्ता, श्यामा गुप्ता, सुनील वर्मा, अंजय कुमार, राजेश प्रसाद, काजल मजूमदार, मारिएट धान टोप्पो, हरेश्वरनाथ दीक्षित, लगनू उरांव, महादेव साहू, गोवर्द्धन किसान व विनोद किड़ो सहित कई शिक्षक शामिल थे.