लापरवाही. मरी हुई बकरी का मांस खाया था
सिमडेगा के बाद गुमला में एंथ्रेक्स का प्रकोप
गुमला (कामडारा) : सिमडेगा जिला के बाद गुमला जिला स्थित कामडारा प्रखंड में भी एंथ्रेक्स फैल गया है. कामडारा प्रखंड के रामपुर गांव में एंथ्रेक्स बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. गत दो मई को सिरील सोरेंग (40) एवं 17 मई को जेवियर सोरेंग (36) की मौत हो चुकी है. वहीं नौ लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. पीड़ितों में दीप्ति सोरेंग (16), अनुराग सोरेंग (8), अनुरंजन सोरेंग (12), सरोज सोरेंग (42), सोमा लोहरा (35) एवं दउरीशीमा सोरेंग (40) वर्ष शामिल हैं.
इसके अलावा पीड़ित दो लोगों को इलाज के लिए परिजनों द्वारा सिमडेगा ले जाया गया है. मृतक सीरिल सोरेंग की पत्नी सरोज सोरेंग ने बताया कि सीरिल ने चार दिन पहले मृत सूअर का मांस खाया था .
वहीं मृतक जेवियर सोरेंग की पत्नी दाउरीशीमा सोरेंग ने बताया कि घटना से एक दिन पहले जेवियर ने मरी हुई बकरी का मांस खाया था. पूरे मामले की जानकारी शनिवार को मिलने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमकेएम शाही मेडिकल टीम के साथ रामपुर गांव पहुंचे. सभी पीड़ित लोगों का इलाज कर दवा दी गयी है. साथ ही मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी है.