गुमला : बायोमेट्रिक पर उपस्थिति बनायेंगे शिक्षक और विद्यार्थी

डीइओ ने स्थापना अनुमति प्राप्त एवं प्रस्वीकृत माध्यमिक एवं प्लस टू उवि के प्रधानों को दिया निर्देश गुमला : सरकारी विद्यालयों की तरह ही जिले के सभी स्थापना अनुमति प्राप्त एवं प्रस्वीकृत माध्यमिक एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी 30 मई के बाद बायोमेट्रिक पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए डीइओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 9:41 AM
डीइओ ने स्थापना अनुमति प्राप्त एवं प्रस्वीकृत माध्यमिक एवं प्लस टू उवि के प्रधानों को दिया निर्देश
गुमला : सरकारी विद्यालयों की तरह ही जिले के सभी स्थापना अनुमति प्राप्त एवं प्रस्वीकृत माध्यमिक एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी 30 मई के बाद बायोमेट्रिक पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए डीइओ जयंत कुमार मिश्र ने सोमवार को संत पात्रिक उच्च विद्यालय सभागार में जिले के सभी स्थापना अनुमति प्राप्त एवं प्रस्वीकृत माध्यमिक एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों के प्रधानों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है.
सरकारी विद्यालयों की तरह ही इन विद्यालयों में भी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आधार सीडिंग कर उनका बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चत करना है. इस कार्य को धरातल पर उतारने के लिए 30 मई तक का तिथि निर्धारित की गयी है.
यूआइडी के परियोजना पदाधिकारी से संपर्क कर अनिवार्य रूप से इसकी तैयारी कर लें, ताकि ग्रीष्मावकाश के बाद बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके. साथ ही विद्यालयों में प्रत्येक वर्ष शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का कैलेंडर तैयार कर प्रत्येक सप्ताह सोमवार को साप्ताहिक जांच परीक्षा, मासिक जांच परीक्षा एवं छमाही जांच परीक्षा सुनिश्चित करें. इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक दिन प्रायोगिक कक्षा एवं एक दिन पुस्तकालय काल अवश्य हो. बैठक में संत इग्नासियुस हाई स्कूल के प्राचार्य फादर इरेनिसयुस मिंज, संत पात्रिक स्कूल के प्राचार्य फादर रामू भिंसेंट मिंज व जिला परिवर्तन दल के संयोजक मोहम्मद जलील सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version