शौचालय का उपयोग करें ग्रामीण : डीसी

गुमला: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को नगर भवन गुमला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जिला स्तरीय ग्रामीण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त श्रवण साय, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिप उपाध्यक्ष केडी सिंह, निदेशक नयन तारा केरकेट्टा व निदेशक मुस्तकीम अंसारी ने संयुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 10:40 AM

गुमला: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को नगर भवन गुमला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जिला स्तरीय ग्रामीण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त श्रवण साय, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिप उपाध्यक्ष केडी सिंह, निदेशक नयन तारा केरकेट्टा व निदेशक मुस्तकीम अंसारी ने संयुक्त रूप से किया.

इस अवसर पर जिले में बेहतर शौचालय निर्माण का प्रदर्शन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेता अमिताभ बच्चन व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का संक्षिप्त भाषण दिखाया गया. उपायुक्त श्रवण साय ने कहा कि गुमला जिला को ओडीएफ करना है. जिले को खुले में शौच मुक्त सभी के सहयोग व संकल्प से किया जायेगा. गांव में शौचालय बन रहे हैं.

उसका प्रयोग करने के लिए गांव स्तर से ही लोगों को प्रेरित करना होगा, तभी स्वच्छता का लक्ष्य व कल्पना साकार होगा. जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि जागरूकता के अभाव में अब भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. डीडीसी नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य पूरा करना है. गुमला जिला अब भी शौचालय निर्माण में काफी पीछे है. 10 हजार शौचालय का निर्माण मनरेगा से किया जा रहा है. इसके अलावा विधायक मद से भी शौचालय निर्माण जिले में हो रहा है. 12 प्रखंडों को निर्धारित समय के भीतर ओडीएफ करना है. जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह ने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ हमें पर्यावरण का भी ख्याल रखना होगा. महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था, जिसे देश की वर्तमान सरकार पूरा करने में जुटी हुई है. कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधीक्षक गनौरी मिस्त्री, कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा, जिला समन्वयक मनोज कुमार कुंवर, रायडीह प्रमुख इस्माइल कुजूर, सिलम मुखिया श्वेता उरांव व नवागढ़ मुखिया ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version