जानकारी के अनुसार, बानो निवासी अब्दुला की शादी रड़गांव रांची निवासी सऊद अंसारी की बेटी साफिया परवीन से 15 मई को हुई है. इसके बाद अब्दुला दुल्हन की विदाई के लिए 19 मई को रड़गांव गया था.
इसके बाद दूल्हा को बंधक बना लिया गया. इस बात की जानकारी दूल्हा ने मोबाइल फोन से परिवार वालों को दी. इसके बाद दूल्हा को छुड़ाने 20 मई को समाज व गांव के लोग रड़गांव रांची गये, लेकिन ससुराल वाले ने अब्दुला को नहीं छोड़ा. गांव वालों को मारपीट कर भगा दिया. अंजुमन की बात को भी ससुराल वालों ने नहीं माना. थक-हार कर पिता नजम ने तमाड़ थाना को सूचना दी, लेकिन सूचना पर कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की, जिससे परिजन परेशान हैं. अब्दुला की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बुंडू डीएसपी को भी घटना की जानकारी दी, लेकिन डीएसपी के स्तर से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.