इग्नासियुस के जाजिव जिले के तीसरे टॉपर
गुमला : शहर के धोबी मुहल्ला निवासी मोहम्मद इसहाक के बेटे जाजिव वारिस ने कॉमर्स में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संत इग्नासियुस उवि गुमला का प्रथम व जिले का तीसरा टॉपर रहा, जबकि उसका भाई हैदर हसन वारिस ने साइंस संकाय में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. मो इसहाक व्यवसायी हैं. उनकी सफलता पर […]
गुमला : शहर के धोबी मुहल्ला निवासी मोहम्मद इसहाक के बेटे जाजिव वारिस ने कॉमर्स में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संत इग्नासियुस उवि गुमला का प्रथम व जिले का तीसरा टॉपर रहा, जबकि उसका भाई हैदर हसन वारिस ने साइंस संकाय में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. मो इसहाक व्यवसायी हैं. उनकी सफलता पर परिजनों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है.
केजीवी गुमला का 97 प्रतिशत रिजल्ट
गुमला. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गुमला का मैट्रिक परीक्षा का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में रजनी मिंज 411 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी. वहीं द्वितीय स्थान पर अनिमा कुमारी 205, तृतीय स्थान आरती कुमारी ने 392 अंक लाकर प्राप्त किया. वार्डन रोहिणी प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष 97 प्रतिशत मैट्रिक का परीक्षाफल रहा है. प्रथम श्रेणी से 20 छात्राएं, द्वितीय श्रेणी से 10 छात्राएं व तृतीय श्रेणी से दो छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. सफलता प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी है.
लुथेरान स्कूल में मुन्ना को मिले 427 अंक
गुमला. लुथेरान हाई स्कूल गुमला का मैट्रिक का परीक्षा परिणाम नियमित विद्यार्थियों में 78 प्रतिशत और पूर्ववर्ती विद्यार्थियों में 80.55 प्रतिशत रहा, जिसमें 72 विद्यार्थी प्रथम, 103 द्वितीय व नौ विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.
वहीं विद्यालय के टॉप टेन में शामिल मुन्ना कुमार साहू को 427, जीवन टोप्पो को 418, धर्मवीर गोप को 408, रतीराम मिंज को 406, सचेत किस्पोट्टा को 402, कंचन किंडो को 399, प्रियंका तिर्की को 398, संध्या मिंज को 397, सुषमा कुमारी को 397, निशा टोप्पो को 397, अनुप्रिया कुमारी को 396 व सोसन तिर्की को 392 अंक प्राप्त हुए. विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रधानाचार्य भूषण खलखो ने बधाई दी है.