महिला पर जानलेवा हमला
अपराध. सदर थाना क्षेत्र के टोटो पंचायत के सेमराडीह गांव की है घटना आरोपी रिश्ते में वृद्ध महिला का भतीजा है पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर लगायी गुहार गुमला : सदर थाना क्षेत्र के टोटो पंचायत स्थित सेमराडीह गांव में डायन-बिसाही के आरोप में टिमरू उरांव ने अपनी चाची 65 वर्षीया महीरा देवी को […]
अपराध. सदर थाना क्षेत्र के टोटो पंचायत के सेमराडीह गांव की है घटना
आरोपी रिश्ते में वृद्ध महिला का भतीजा है
पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर लगायी गुहार
गुमला : सदर थाना क्षेत्र के टोटो पंचायत स्थित सेमराडीह गांव में डायन-बिसाही के आरोप में टिमरू उरांव ने अपनी चाची 65 वर्षीया महीरा देवी को टांगी से मार कर घायल कर दिया. घायल महीरा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे की है. घटना के संबंध में महीरा ने बताया कि सुबह को वह घर में अकेली थी. इसी का फायदा उठाते हुए उसके भतीजे टिमरू ने उसके सिर पर टांगी से वार कर दिया. टिमरू ने कहा कि तुम्हारे डायन-बिसाही के कारण ही मेरे घर के सभी लोग बीमारी पड़ने लगे हैं. इतना कहने के बाद टिमरू वहां से चला गया.
महीरा के पुत्र संजय उरांव ने बताया कि जब वह घर लौटा, तो देखा कि उसकी मां खून से लथपथ है. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचा. संजय ने बताया कि गत 29 मई की रात को भी उसकी मां पर जानलेवा हमला हो चुका है. रात होने के कारण हमलावर को पहचान नहीं पाये. लेकिन अब इस घटना के बाद साफ हो गया है कि टिमरू ने ही हमला किया था. घटना के संबंध में महीरा ने गुमला थाना में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.