गुमला : पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े, इसलिए पांच किमी दौड़े एसपी
!!दुर्जय पासवान!! आज के युवा पीढ़ी मुख्यधारा से न भटके और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े. इसलिए गुमला के एसपी चंदन कुमार झा ने रविवार को पांच किमी दौड़े. साथ में एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, डीएसपी इंद्रमणि चौधरी सहित गुमला पुलिस के तमाम पदाधिकारी भी सड़कों पर दौड़ते नजर आये. चंदाली से […]
!!दुर्जय पासवान!!
आज के युवा पीढ़ी मुख्यधारा से न भटके और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े. इसलिए गुमला के एसपी चंदन कुमार झा ने रविवार को पांच किमी दौड़े. साथ में एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, डीएसपी इंद्रमणि चौधरी सहित गुमला पुलिस के तमाम पदाधिकारी भी सड़कों पर दौड़ते नजर आये. चंदाली से लेकर बैरटोली व बैरटोली से लेकर चंदाली तक दौड़ हुई. इस दौड़ में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी भी थे. अवसर था, सहायक पुलिस बहाली का.
गुमला में खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा व गुमला जिला के युवक युवतियों की सहायक पुलिस में बहाली को लेकर दौड़ हो रही है. 27 हजार युवक युवतियों ने आवेदन जमा किया है. इन युवाओं में जोश व उत्साह भरने के लिए गुमला एसपी ने नयी पहल करते हुए वे खुद दौड़ में शामिल हो रहे हैं. वहां दूसरे जिले से आ रहे युवाओं को भी दौड़ में उत्साह दिखाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. यहां बता दें कि एसपी के साथ करीब 200 से अधिक पुलिस पदाधिकारी व जवान दौड़ में शामिल हुए हैं.
साइकिल से 50 किमी चल चुके हैं
इससे पहले एसपी गुमला से घाघरा तक 50 किमी साइकिल से आना जाना कर चुके हैं. सुरक्षा के मद्देनजर वे साइकिल से यात्र किये थे. रात्रि गश्ती भी वे साइकिल से ही करते हैं