13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम घटना को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

पहलगाम घटना को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

बिशुनपुर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत से पूरे देश में आक्रोश है. हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गयी. साथी पाकिस्तान मुर्दाबाद, वंदे मातरम आदि नारे कैंडल मार्च के दौरान लगाये गये. भाजपा नेता भिखारी भगत ने कहा कि भारत में रह रही देशविरोधी ताकतों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कैंडल मार्च से पूर्व लोगों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. लोगों ने कहा कि इस आतंकी घटना के विरोध में देश एकजुट है. आतंकवादियों को पनाह दे रहे देश पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही कठोर जवाब देना चाहिए. कैंडल मार्च में बच्चन चौरसिया, केदार साहू, जगत ठाकुर रानू सिंह, संदीप सिंह, गोपाल साहू, गणेश राम महतो, बिंदेश्वर साहू, महेंद्र भगत सहित कई लोग शामिल हुए.

चेंबर ने बिजली समस्या को लेकर इइ को सौंपा मांग पत्र

गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला ने बुधवार को जिलाध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी बीके सिंह से मिल कर मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है कि गुमला में बिजली की व्यवस्था पहले की तुलना में काफी सुधार है. परंतु बारिश के समय अचानक पावर कट होने से कठिनाई होती है. इसलिए पूर्व में भी मांग की गयी थी कि 50 केवीए का मोबाइल ट्रांसफॉर्मर चार पीस गुमला में मंगाया जाये, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे गाड़ी से कहीं भी भेज कर बिजली व्यवस्था को सुचारू किया जाये. एक ट्रांसफाॅर्मर आ चुका है. चेंबर की तरफ से मांग की गयी कि तीन ट्रांसफाॅर्मर और मंगाया जाये. साथ में एक पिकअप वैन व हाइड्रा की व्यवस्था की जाये. जिस क्षेत्र की बिजली बाधित होती है, वहां तुरंत मोबाइल ट्रांसफाॅर्मर भेजा जा सके. कार्यपालक अभियंता की तरफ से सकारात्मक संकेत दिया गया. मौके पर उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष विजय दी ग्रेट, सचिव बबलू वर्मा, सह सचिव प्रणय साहू, पीआरओ प्रतीक अग्रवाल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel