मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, मौत
मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, मौत
सिसई. सिसई प्रखंड के बस्ती निवासी नजमुल अंसारी के दो वर्षीय पुत्र अनस अंसारी की मौत रविवार को मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद ट्रैक्टर चालक सह मालिक सब्बू अंसारी ने इलाज से संबंधित कागजात को अस्पताल से लेकर फरार होने का गंभीर आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ शाम साढ़े पांच बजे शव के साथ सिसई मेन रोड को जाम कर दिया, जिससे रांची-गुमला मार्ग जाम हो गया. इस दौरान जमाकर्ताओं ने सब्बू से कागजात दिलाने, उस पर हत्या का केस दर्ज करने, ट्रैक्टर को जब्त करने और सिसई बस्ती से होकर अवैध रूप से निकाले जाने वाले बालू पर रोक लगाने की मांग की है. सिसई बस्ती के कई लोगों ने थानेदार को बताया कि अवैध बालू निकासी को मना करने पर सब्बू द्वारा गाड़ी रोकने पर पीस देने की धमकी कई बार दे चुका है. इधर, जाम की सूचना पर थानेदार संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर जाम हटवाने का प्रयास किया, किंतु जामकर्ता दोषी पर कार्रवाई के बाद जाम हटाने की मांग पर अड़े रहे. थानेदार ने लिखित आवेदन पर दोषी पर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन व समाजसेवियों की पहल पर रात साढ़े सात बजे जाम हटा लिया गया. जानकारी के अनुसार घटना रविवार दिन के 11 बजे की है. बच्चा अपने घर के समीप खेल रहा था. इस क्रम में सब्बू मिट्टी लदे हरे रंग का जॉन डियर ट्रैक्टर को तेज गति से चलाते हुए आया और बच्चे को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में सब्बू परिजनों के साथ बच्चे को इलाज के लिए रांची के एक अस्पताल ले गये, जहां इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार मौत के बाद मौके पर उपस्थित सब्बू बाथरूम जाने के बहाने अस्पताल से निकला और इलाज से संबंधित सभी कागजात लेकर फरार हो गया.
सड़क हादसे में छह लोग घायल
बिशुनपुर. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मोटरसाइकिल की भिड़ंत में छह लोग घायल हो गये. पहली घटना कोकोटोली गांव के समीप घटी, जहां चिंगरी मेला से लौट रहे गारू थाना क्षेत्र के गोपखांड़ निवासी दिलीप नगेसिया (18 वर्ष) व बिशुनपुर थाना क्षेत्र के बेतीं गांव निवासी सोमनाथ उरांव (21 वर्ष) की बाइक आपस में टकरा गयी. इसमें दिलीप नगेसिया का दायां पैर टूट गया, जबकि सोमनाथ उरांव का घुटने का चकरी चूर हो गया. वहीं दूसरी घटना जतरा टाना भगत विद्या मंदिर के समीप घटी, जहां हाड़ुप गांव के अभिषेक उरांव व तुमसे गांव के गोविंद खेरवार का बाइक आपस में टकरा गये, जिससे अभिषेक उरांव के सिर में गंभीर चोट लगी है और उसकी स्थिति गंभीर है. वहीं राकेश खरवार (15 वर्ष), खुशबू कुमारी (15 वर्ष) घायल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर गुमला रेफर कर दिया.फांसी लगा कर की आत्महत्या
चैनपुर. रातू जामटोली निवासी बंधु मुंडा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह पेड़ के सबसे ऊपर हिस्से में चढ़ कर फांसी लगायी है. पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है.पेड़ से गिर कर किशोर घायल, रेफर
रायडीह. सिलम बैरीटोली निवासी जमुना लोहरा के 16 वर्षीय पुत्र करण लोहरा कुसुम पेड़ से गिर कर घायल हो गया. परिजन उसे गुमला सदर अस्पताल लाये गये, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया.बाइक से गिर कर वृद्ध घायल, रेफर
कामडारा. बाइक चालक खूंटी निवासी पूर्व फौजी मतियस बागे (60) बाइक से बसिया के कदमडीह जाने के दौरान सालेगुटू पाहनटोली के समीप बाइक से असंतुलित होकर गिर कर घायल हो गया. 108 एंबुलेंस पहुंच कर घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा लाया गया, जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.हथियार के बल पर लूटे 70 हजार रुपये, मामला दर्ज
गुमला. गुमला में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन लूटपाट, चोरी व हत्या की घटनाएं घट रही हैं. ऐसा ही लूट का एक और मामला सामने आया है. महिला से हथियार के बल पर लूटपाट की घटना घटी है. गुमला सदर थाना क्षेत्र के कसीरा गांव निवासी सुनील साहू की पत्नी कलावती देवी से शनिवार को 70 हजार रुपये की लूट हुई है. इस संबंध में सुनील साहू ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अज्ञात तीन अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा गया है कि शनिवार को उसकी पत्नी कसीरा अंबाटोली बाजार में धान खरीदारी करने गयी थी. झोला में पैसा लेकर धान की खरीदारी करने बैठी थी. इस बीच बाइक से तीन अपराधी पहुंचे और हथियार निकाल कर पैसा की छिनतई कर फरार हो गये. उन्होंने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.वृद्ध ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
चैनपुर. प्रखंड के रातू जामटोली निवासी बंधु मुंडा (55) ने अपने घर के पीछे लगे दहु के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बंधु किसी बात को लेकर चिंतित था. रविवार की सुबह आठ बजे घर से निकला. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. शाम में स्थानीय लोगों ने देखा कि वह अपने घर के पीछे फांसी में लटक रहा है.बाइक से गिर कर एक की मौत, एक घायल
पालकोट. थाना क्षेत्र की झिकिरिमा पंचायत के बनइडेगा गांव में शनिवार को मेला देख कर लौट रहे कोलेबिरा थाना का युवक प्रवीण कुमार व सूरज कुमार उर्फ गुड्डू बाइक से गिर कर घायल हो गया, जिसमें प्रवीण को परिवार के लोगों द्वारा कोलेबिरा के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी दूसरे दिन रविवार को पालकोट पुलिस को हुई, तो पालकोट थाना के एसआइ रामचंद्र यादव द्वारा घटना स्थल जाकर घायल युवक बनइडेगा गांव निवासी सूरज कुमार उर्फ गुड्डू का बजाज पल्सर को अपने साथ पालकोट थाना ले आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है