झारखंड : 18 साल से माता-पिता को तलाश कर रही गुमला की एक बेटी, पुलिस से मांगी मदद

18 साल बाद दिल्ली से गुमला लौटी एक बेटी अपने माता-पिता की तलाश कर रही है. 10 साल की उम्र में मानव तस्करों ने इसे दिल्ली में बेच दिया था. दिल्ली के घरों में काम करती थी. लेकिन, अब गुमला लौट आयी है. बेटी अपने माता-पिता की खोज में पुलिस से भी मदद की गुहार लगा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 5:33 PM

गुमला, जगरनाथ/अंकित : गुमला की एक बेटी 18 साल से अपने माता-पिता की तलाश कर रही है. वह अपनी माता-पिता से मिलना चाहती है. एक बार उनके हाथों से खाना खाना चाहती है. दरअसल, 10 साल की उम्र में मानव तस्करों ने उसे दिल्ली में बेच दिया था. अब उसकी उम्र 28 साल है. 18 साल बाद वह गुमला लौटी है और अपने माता-पिता की तलाश कर रही है. हालांकि, इस 18 साल में हर दिन वह अपने माता-पिता व परिवार के सदस्यों के बारे में सोचती थी और मिलना चाहती है. उन्होंने गुमला पुलिस से मदद मांगी है, ताकि उसके परिवार से मिलाने में पुलिस मदद करे.

10 साल की उम्र में मानव तस्करों ने दिल्ली में बेचा

28 वर्षीय इस युवती ने बताया कि जब उसकी उम्र 10 साल था, तब उसे मानव तस्करों ने दिल्ली में बेच दिया और उसके साथ घर में काम कराया जाता था. जिसके बाद उसी मानव तस्कर ने दो और लड़की को लाकर वहीं बेच दिया. जिन दो लड़कियों को बेचा. उनसे उसकी दोस्ती हो गयी. वे दोनों लड़की भी गुमला के रायडीह प्रखंड की थी. जिसके बाद वह कई घरों में काम करते-करते बड़ी हो गयी. सहेलियों की मदद से 2020 में उसकी मुलाकात गुमला जिला के रायडीह प्रखंड निवासी एक युवक से हुई. फिर दोनों प्यार करने लगे और दोनों ने शादी कर ली. अभी इस युवती का एक बेटा भी है.

सिमडेगा के तस्कर ने बेचा था

युवती ने बताया कि सिमडेगा जिला के सारू गुड्डा गोरकेरा गांव के एक मानव तस्कर ने उसे दिल्ली में ले जाकर बेच दिया था. 10 साल की उम्र में बेचा गया. तब से वह दिल्ली में अलग-अलग घरों में काम करते हुए बड़ी होते गयी. इस दौरान वह कई बार घर मालिक व अन्य लोगों से अपने परिवार से मिलाने की गुहार लगायी. लेकिन किसी ने मदद नहीं की. आज भी वह अपने माता-पिता की तलाश कर रही है.

Also Read: IPL के हर मैच में लग रहा 75 लाख तक का सट्टा, ग्रामीण युवा भी लगा रहे दांव

माता-पिता से मिलने की है काफी इच्छा

बताया कि मुझे मानव तस्कर द्वारा बचपन में ही बेच दिया गया था. जिस कारण मुझे मेरे गांव व क्षेत्र का पूरा नाम मालूम नहीं है. काफी समय से माता-पिता की माता-पिता की तलाश कर रही है. उन्होंने एसपी के नाम आवेदन देकर अपने माता-पिता को खोजने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version