दो ट्रकों में लगी आग में एक चालक की जल कर मौत
दो ट्रकों में लगी आग में एक चालक की जल कर मौत
पालकोट. पालकोट प्रखंड के काली मंदिर चौक टंगरा जंगल के राष्ट्रीय उच्च पथ के समीप दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गयी थी, जिसमें दोनों ट्रक जल गये. सिर्फ कुछ बहुत लोहे के सामान बचा है. इस हादसे में एक ट्रक के चालक छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर सिंगा निवासी कुबेर गोस्वामी की घटनास्थल पर ही जल कर मौत हो गयी. दोनों ट्रक आपस में भिड़ने के बाद कुबेर गोस्वामी ट्रक के अंदर फंस गये और वह निकल नहीं पाया. इस कारण वह ट्रक के अंदर जल कर मर गया. बुधवार की देर रात को ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया. तब पता चला कि एक चालक ट्रक में मर गया. बुधवार की रात को आग लगने के बाद पालकोट पुलिस घटनास्थल पहुंच अग्निशमन विभाग को जानकारी देकर आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात सात बजे सिमडेगा से खाली ट्रेलर व गुमला से कोयला लोड ट्रक आ रहा था. इस क्रम में उपरोक्त दोनों वाहन की भिड़ंत चौकटंगरा गांव के जंगल के पास हो गयी थी. इससे दोनों ट्रक में आग लगने से गुमला की तरफ से आ रहे ट्रक चालक कुबेर गोस्वामी ट्रक में फंस जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया. इससे घटनास्थल पर जल कर उसकी मौत हो गयी. दोनों ट्रक में लगी आग को बुझाते में लगभग तीन घंटे लग गये. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
