गुमला के सदर हॉस्पिटल में मरीज को देखने शराब लेकर पहुंचा दोस्त, जमकर चली पार्टी, नर्स के मना करने पर काटा बवाल

गुमला के सदर हॉस्पिटल में मरीज को देखने दोस्त शराब लेकर वार्ड पहुंच गया. इस दौरान जमकर शराब पी. लेकिन, नर्स के मना करने पर जमकर बवाल काटा. हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला को शांत कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 7:32 PM

Jharkhand News (गुमला) : गुमला के सदर हॉस्पिटल में मंगलवार की रात को अजीबों-गरीब घटना घटी. हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को देखने के लिए उसका दोस्त शराब लेकर पहुंच गया. वह नशे में धुत था. हिलते-डुलते शराब की बोतल लेकर मरीजों के वार्ड में पहुंच गया. इसके बाद हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के कई परिजनों ने वार्ड में ही मिलकर शराब पी. नर्स ने शराब पीने से मना किया, तो नशे में धुत लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया.

जानकारी के अनुसार, सदर हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को देखने के लिए पहुंचे उसके नशेड़ी मित्र ने बोतल में शराब लेकर इलाजरत मरीज के पास पहुंचा. जिसके बाद सभी भर्ती मरीजों के बीच बैठकर अन्य मरीज के वृद्ध परिजनों के साथ महफिल जमायी. जिसकी सूचना पर ड्यूटी में तैनात नर्स मधु कुजूर पहुंची.

शराब पार्टी को देख नर्स ने ड्यूटी पर लगे गार्ड को भी सूचना देकर बुलाया. जिसके बाद उक्त नशेड़ी को खदेड़ा गया. इसकी सूचना गुमला थाना को भी दी गयी. जिसके बाद मौके पर एसआई दबंग पांडेय पहुंच कर छानबीन की. इस संबंध में नशेड़ी ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती मरीज को खाना नहीं मिल रहा है.

Also Read: डायन-बिसाही के शक में गुमला में आदिम जनजाति की एक वृद्धा की गयी जान, पड़ोसी ने टांगी से काट कर की हत्या

वहीं, उसकी देखभाल भी नहीं हो रहा है. जिसके बाद उसने शराब पीने की इच्छा जाहिर की. जिस वजह से उसका दोस्त शराब लेकर पहुंचा था. इस संबंध में नर्स मधु ने बताया कि मंगलवार को किसी ने एक अज्ञात मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जिसे गिरने से चोट लगा है. जिसको बेड में सुलाकर इलाज किया जा रहा है. देखभाल नहीं करने संबंधित सभी आरोप झूठे हैं. मरीज को हर संभव सहायता की जा रही है. देखभाल भी हो रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version