असम से 19 सदस्यीय छात्र-छात्राओं का दल भ्रमण के लिए पहुंचा डुमरी
असम से 19 सदस्यीय छात्र-छात्राओं का दल भ्रमण करने के लिए डुमरी पहुंचे हैं. यहां वे इस क्षेत्र की आदिवासी सभ्यता संस्कृति, रहन सहन, खान पान समेत कई चीजें सीखेंगे.
गुमला : असम से 19 सदस्यीय छात्र-छात्राओं का दल भ्रमण करने के लिए कुडूख़ कत्थ खोड़हा लूरडीपा भागीटोली डुमरी पहुंचे. इस संबंध में स्कूल के संस्थापक डॉ एतवा उरांव ने बताया कि असम से सभी छात्र छात्राएं एक सप्ताह पूर्व ही डुमरी क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए आए हुए हैं. असम से हर साल छात्र डुमरी क्षेत्र में भ्रमण के लिए आते रहते हैं. यहां वे इस क्षेत्र की आदिवासी संस्कृति, रहन सहन, खान पान, भेष भूसा, भाषा, नाच गाना को जानने सीखने का प्रयास करते हैं. स्थानीय लोगों द्वारा इन सारी चीजों को सीखाने का प्रयास किया जाता है. फिलहाल छात्र छात्राओं को आदिवासी नाच गान सिखाया जा रहा है.