कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर महिला से ठगी, 82 हजार रुपये का लगाया चूना
गुमला : कौन बनेगा करोड़पति से पैसा जीताने का झांसा देकर गुमला में ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है. एक महिला इसकी शिकार बनी है. ठगों से उससे 82 हजार रुपये ठग लिये. एक शख्स ने बेवकूफ बनाकर कई किश्तों में महिला से अपने खाते में पैसे मांगे. पूरा मामला क्या है, पढ़ें, गुमला से प्रभात खबर प्रतिनिधि जगरनाथ पासवान की रिपोर्ट...
गुमला : कौन बनेगा करोड़पति से पैसा जीताने का झांसा देकर गुमला में ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है. एक महिला इसकी शिकार बनी है. ठगों से उससे 82 हजार रुपये ठग लिये. एक शख्स ने बेवकूफ बनाकर कई किश्तों में महिला से अपने खाते में पैसे मांगे. पूरा मामला क्या है, पढ़ें, गुमला से प्रभात खबर प्रतिनिधि जगरनाथ पासवान की रिपोर्ट…
Also Read: लेह से 208 और प्रवासी श्रमिक हवाई जहाज से लौटेंगे झारखंड : हेमंत सोरेन
ठग के झांसे में आकर गुमला की एक महिला ने 82 हजार 200 रुपये गंवा दिये. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने रविवार को सदर थाना गुमला में ठग के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. ठगी का शिकार हुई महिला गीता देवी गुमला नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 13 की रहने वाली है. गत पांच जून को प्रात: आठ बजे महिला के मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से किसी व्यक्ति का फोन आया.
फोन रिसिव कर बात करने पर वह व्यक्ति बोला कि कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहे हैं. आप 25 लाख रुपये के विजेता बन गयी हैं. आपको यह राशि पाने के लिए हमारे बैंक खाता में 12 हजार 200 रुपये डालना होगा और व्यक्ति ने महिला को पैसे का झांसा देकर अपने बैंक खाता में पैसे डालने के लिए मना लिया.
इसके बाद महिला ने पांच जून को ही बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंची और उक्त व्यक्ति के खाता में 12 हजार 200 रुपये डाल दिये. इसके बाद व्यक्ति ने फिर महिला को फोन कर और पैसा डालने के लिए कहा. इसके बाद महिला ने उसी दिन फिर से 25 हजार रुपये, छह जून को 15 हजार रुपये, इसके बाद इलाहाबाद बैंक शाखा में छह जून को ही 10 हजार रुपये, पांच हजार रुपये व 15 हजार रुपये बारी-बारी कर खाते में डाले.
इसके बाद उक्त व्यक्ति ने दोबारा महिला को फोन नहीं किया. इधर, महिला ने थाना में आवेदन देकर अपराधी को पकड़ने एवं कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. आपकों बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्च्न हमेशा कहते रहते हैं कि इस शो के नाम पर कोई भी पैसा मांगे तो उसके चक्कर में ना पड़ें.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.