सिरसी-ता-नाले में लगा मेला, नौ राज्यों के हजारों लोगों ने की पूजा

आदिवासी धार्मिक स्थल पर सामूहिक प्रार्थना सह पूजा पाठ कार्यक्रम हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:30 PM

डुमरी. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड स्थित आदिवासी धार्मिक स्थल सिरसी-ता-नाले उर्फ ककड़ोलता में धार्मिक दर्शन, सामूहिक प्रार्थना सह पूजा पाठ कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में पुजार गहजू मुंडा ने सामूहिक प्रार्थना सह पूजा पाठ कराया, जिसमें असम, बिहार, बंगाल, नेपाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओड़िशा, उत्तरप्रदेश समेत झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के अगुवाओं की अगुवाई में लगभग 50 हजार से अधिक सरना धर्मावलंबी शामिल हुए. पूजा स्थल धार्मिक गीतों से गुंजायमान हो गया. इस संबंध में धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने बताया कि सामूहिक प्रार्थना व पूजा में नौ राज्यों से श्रद्धालु आये थे और पूजा कर खुश होकर जा रहे हैं. क्योंकि 51 गुरुवार को अपने-अपने गांवों में पूजा पाठ करते हैं. अंतिम गुरुवार को यहां पर आकर पूजा पाठ करते हैं. अपने-अपने गोत्र के लोगों से मिलते हैं व खुशी जताते हैं. यहां के आदि या अलौकिक शक्ति हमारे भैया बहन का सृजन स्थल का पूजा अर्चना करते हैं. आज गुरुवार का दिन पूरे विश्व व ब्रह्मांड के लिए पूजा का अच्छा दिन है, जितने भी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं. बृहस्पतिवार व धरती मां का विशेष पूजा करते हैं, जो हमलोगों को सुख, शांति व समृद्धि देती है. कार्यक्रम में दूसरे राज्यों से हजारों लोग आये थे, जिसमें सामूहिक प्रार्थना में लगभग 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. सरना धर्मावलंबियों को संदेश देते हुए धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने हुए कहा कि आज यहां जितने लोग हैं. सभी लोग इस तरह मां सरना का भक्ति व विश्वास में पढ़ाये लिखाये पूरे परिवार को प्रार्थनामय बनायें व प्रकृति मय जीवन जीये. साल में एक बार ककड़ोलता जरूर आयें. यहां के प्रखंड सरहुल पूजा समिति डुमरी व यहां के पाहन जो पांच भाई थे, जिसमें चार ईसाई हो गये. परंतु उनके द्वारा यहां ककड़ोलता भैया बहन सृजन स्थल में पूजा कर बचाये रखा है. सभी के सहयोग आने वाले साल में बृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. अंत में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की ओर से धर्मगुरु बंधन तिग्गा द्वारा प्रखंड सरहुल पूजा समिति डुमरी के सदस्यों, पाहन पुजार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रवि तिग्गा, विद्यासागर केरकेट्टा, रंथू उरांव, कमले उरांव, चिंतामनी उरांव, संजय उरांव, रेणु तिर्की, संजय उरांव समेत हजारों महिला-पुरुष धर्मावलंबी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version