गुमला : लॉकडाउन के बीच बिशुनपुर में सुरक्षा बलों व भाकपा माओवादी के बीच मंगलवार की दोपहर में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है. मृतक की पहचान नहीं हुई है. मारे गये नक्सली के पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है. पुलिस को भारी पड़ता देख कई नक्सली ग्रामीणों को सुरक्षा कवच बनाते हुए निकल भागे. पुलिस देर शाम तक इलाके की घेराबंदी कर छापामारी अभियान चला रही है. गुमला पुलिस ने घटना की पुष्टी की है. भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है. रविंद्र भागने में सफल रहा.
ग्रामीणों को सुरक्षा कवच बनाकर भागे माओवादी
बिशुनपुर थाना के कसमार क्षेत्र के हापाद एवं कठठोकवा गांव के बीच जुड़वानी जंगल में पुलिस व भाकपा माअवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जानकारी के अनुसार माओवादी के रविंद्र गंझू का दस्ता पिछले कुछ दिनों से गांव के जंगलों में रुका हुआ था. तभी इसकी सूचना गुमला पुलिस को मिली. माओवादी मूवमेंट के सूचना मिलने के बाद मंगलवार दिन के दो बजे पुलिस बल जुड़वानी जंगल के करीब पहुंची.
पुलिस को देख भाकपा माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गयी. माओवादियों की संख्या 18 से 20 बतायी जा रही है. करीब तीन घंटे तक मुठभेड़ चली. दोनों और से सैकड़ों गोली चलायी गयी. जब पुलिस भारी पड़ने लगी तो माओवादी गांव के लोगों की आड़ में निकल भागे. भागने के क्रम में एक माओवादी पुलिस की गोली का शिकार हो गया.