कार्तिक उरांव शिक्षाविद के साथ समाज सुधारक थे : अरुण

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने मनायी कार्तिक उरांव की जयंती

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:19 PM

सिसई.

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने शुक्रवार को कार्तिक उरांव की जयंती मनायी. मौके पर हर साल की भांति अखिल भारतीय आदिवासी बाल विकास स्कूल मैदान में सभा सह जतरा का आयोजन हुआ. भाजपा नेता सह पूर्व आइजी डॉ अरुण उरांव मुख्य अतिथि व पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. अरुण उरांव ने कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है. आज के दिन ही भगवान बिरसा मुंडा, गुरुनानक व र्तिक उरांव का जन्म इस धरती पर हुआ था और आज के ही दिन झारखंड अलग राज्य बना था. बाबा कार्तिक उरांव एक शिक्षाविद के साथ महान समाज सुधारक थे. उन्होंने समाज सेवा के आधार पर राजनीति की. अपने पूरा जीवन आदिवासी, मूलवासी, पिछड़ों के उत्थान में लगा दिये. शिक्षा व संगठित होना उनका मुख्य संदेश था. मौके पर कैप्टन लोहरा उरांव, लोहरमैन उरांव, सच्चिदानंद उरांव, जलेश्वर उरांव, सुरेंद्र भगत, सुमेश उरांव, सुखदेव उरांव, भैरव सिंह खेरवार, अमर कुमार एक्का, अरविंद कुजूर, सुनीता देवी, मंजू उरांव, शकुंतला देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version