मजदूरी करने तमिलनाडु गये गुमला के एक बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों ने शव लाने की लगायी गुहार
गुमला के किरतोटोली गांव निवासी अशोक बाड़ा की मौत तमिलनाडु में हो गयी. मजदूरी करने तमिलनाडु गये अशोक सड़क पार कर रहा था. इसी बीच कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर उसकी मौत हो गयी. इधर, परिजनों ने अशोक के शव को गांव वापस लाने की गुहार सरकार से लगायी है.
Jharkhand News: मजदूरी करने तमिलनाडु गये गुमला के एक बेटे अशोक बाड़ा (22 वर्ष) को कार ने कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना पालागुटा पालयम में सड़क पार करने के दौरान हुआ है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों ने राज्य सरकार और गुमला प्रशासन से अशोक के शव को तमिलनाडु से गुमला लाने की गुहार लगायी है.
क्या है मामला
चैनपुर प्रखंड स्थित टोंगो किरतोटोली गांव के रामजन उरांव के 22 वर्षीय पुत्र अशोक बाड़ा की सड़क पार करने के दौरान एक कार ने कुचल दिया. इस घटना में अशोक की मौके पर ही मौत हो गयी. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अशोक तीन माह पूर्व ही कमाने तमिलनाडु गया था, लेकिन काल के गाल में समा गया.
शव लाने की लगायी गुहार
मजदूर संघ CFTUI झारखंड प्रदेश के सचिव जुम्मन खान ने कहा कि परिवार के लोगों ने फोन कर घटना की जानकारी दी. मजदूर के शव को गुमला लाने की गुहार लगायी है. इधर, अशोक को जिस कार ने कुचला, उसे स्थानीय पुलिस ने पकड़कर थाना में रखा है. मृतक ऑटो कंपनी में काम करने गया था.
Also Read: दुमका के तालझारी में दिलीप हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकली पत्नी, प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
युवक पर था पूरे परिवार की जिम्मेवारी
बताया गया कि मृतक के परिवार में माता-पिता के अलावा चार भाई-बहन है. पूरे परिवार की जिम्मेवारी अशोक पर था. मजदूर संघ ने इस बात की जानकारी श्रम विभाग एवं प्रवासी मजदूर विभाग के जिला कॉर्डिनेटर रोशन बाड़ा को फोन कर दिया है और युवक के शव की वापस लाने की अपील की है.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.