17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गुमला में टांगी से काटकर महिला की हत्या, फिर निर्वस्त्र कर शव को नदी में फेंका

गुमला के लौकी गांव में एक ग्रामीण ने टांगी से काटकर एक महिला की हत्या कर दी. इतना से भी मन नहीं भरा, तो महिला का सिर सड़क पर पटक दिया और फिर निर्वस्त्र कर टिमड़ू पुल के नीचे फेंका दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना के पीबो पंचायत स्थित लौकी गांव की बसंती टोप्पो (45 वर्ष) की हत्या गांव के ही एरिक केरकेट्टा (30 वर्ष) ने सोमवार की आधी रात को कर दी. टांगी से बेरहमी से बसंती को काटा गया है. सड़क पर सिर को पटका गया है. जिससे सिर का चिथड़ा उड़ गया. आरोपी ने बसंती की हत्या करने के बाद शव को कंधे पर उठाकर पुल के नीचे नदी में फेंक दिया. मंगलवार की सुबह को रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और शव को बरामद किया. हत्या के आरोपी एरिक केरकेट्टा को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. बसंती ने अपने बेटे को एरिक के साथ रहने के लिए मना की थी. इसलिए एरिक ने बसंती की हत्या कर दी.

शव को दो किलोमीटर दूर टिमड़ू पुल के नीचे फेंका

ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी एरिक ने बसंती की हत्या करने के बाद शव को कंधे पर उठाकर दो किलोमीटर दूर ले जाकर जमगाई गांव स्थित टिमड़ू पुल के नीचे फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह थानेदार अमित कुमार, एएसआई जसमुद्दीन अंसारी व रंजय कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

इस प्रकार घटी घटना

सोमवार की रात को बसंती टोप्पो अपने बच्चों के साथ खाना खाकर सो रही थी. तभी रात में गांव के एरिक केरकेट्टा ने उसके घर के पास आकर शोर-शराबा करने लगा. बसंती के घर का दरवाजा खुलवाया. बसंती टोप्पो ने जैसे ही दरवाजा खोली एरिक केरकेट्टा ने उसके सिर पर टांगी से वार कर दिया. उसे घसीटते हुए रोड पर ले गया. जहां बेरहमी से उठा-उठा कर पटकने लगा. फिर उसे कंधे पर उठाकर घर से एक किलोमीटर दूर ले गया. जहां बसंती को निर्वस्त्र कर दिया. आरोपी खुद भी निर्वस्त्र हो गया. कपड़ा को सड़क पर फेंक दिया. फिर वहां से बसंती को उठाकर जमगाई गांव जाने वाला मोड़ के पास पटक दिया. जिससे बसंती के सिर की खोपड़ी की हड्डी व मस्तिष्क बीच रोड में बिखर गया. आरोपी इतना में भी शांत नहीं हुआ. उसे वहां से उठाकर जमगाई गांव के टिमडू़ पुल के नीचे 20 फीट गड्ढे में फेंक दिया और पालकोट की ओर फरार हो गया.

Also Read: झारखंड : पीएमएलए कोर्ट से अभिषेक झा को मिली नियमित जमानत, 10 जुलाई को पासपोर्ट किया था जमा

हत्या के कारण

मृतका बसंती का बेटा रांची में रहता है. एरिक भी रांची में रहता है. एरिक अपराधी किस्म का युवक है. इसलिए बसंती अक्सर अपने बेटे को एरिक से रहने के लिए मना करती थी. जब इसकी जानकारी एरिक को हुई तो वह सोमवार की रात को बसंती की हत्या कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें