गुमला. गुरदरी थाना के मरवई गांव निवासी दिनेश उरांव (34) की मौत शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज के क्रम में बुधवार की अहले सुबह तीन बजे हो गयी. घटना की सूचना मिलते एएसआइ अरविंद कुमार सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीते 19 अप्रैल को मृतक दिनेश उरांव बाइक से बनारी अपनी जमीन की रसीद कटवाने के लिए आया था, जहां से रसीद कटवाकर लौटने के क्रम में बनारी गूंगाटोली के समीप अज्ञात बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया था. उसे सीएचसी बिशुनपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजनों ने सदर अस्पताल गुमला में नहीं भर्ती करा कर उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां बुधवार की अहले सुबह मौत हो गयी.
पीएलएफआइ कमांडर के घर चिपकाया इश्तेहार
कामडारा. कामडारा पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोस्ट वांटेड पीएलएफआइ कमांडर अमृत होरो उर्फ मैचो के लापुंग थाना के जरिया जामाकेल गांव जाकर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने बताया कि अमृत होरो उर्फ मैचो 10 वर्षों से फरार चल रहा है. वह पीएलएफआइ का हार्डकोर उग्रवादी है. वर्ष 2014 से कामडारा थाना के केस संख्या 45/2014 का मोस्ट वांटेड है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

